केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार अपने पांच साल के आख़िरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. इससे वह साल 2019 के आम चुनाव में फिर एक बार सत्ता में वापसी के लिए आज यानी 1 फरवरी को अपना आखिरी बजट पेश कर रही है. इस बजट प्रिंटेड कॉपी की सुरक्षा की जाँच हो चुकी है. अब इसे लोकसभा में ले जाया जा रहा है. इस बजट को अबकी बार वित्त मंत्री अरूण जेटली की जगह पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं. विपक्ष के शोर शराबे के बीच पीयूष गोयल अपना भाषण दे रहे है। उन्होने कहा 2013 मे 11 बड़ी अर्थव्स्था जो अब 6वे स्थान पीआर आ गई है। हमारी सरकार की आने के बाद देश में किसानों की आय दो गुनी हुई है.
बता दें साल 2016 तक रेल बजट को इस बजट से अलग रखते थे लेकिन मौजूदा सरकार ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश करने का फैसला लिया था. रेल बजट अलग से पेश करने की परंपरा 92 साल पुरानी थी. इस बार का रेल बजट अंतरिम बजट के साथ ही पेश होगा.
अब तक हर बार बजट वित्तमंत्री द्वारा पेश किया जाता था. इस बार पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है क्योंकि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली इस वक्त अमेरिका में इलाज के लिए देश के बाहर हैं. बता दें कि 21 जनवरी को हलवा रस्म के बाद बजट की छपाई का काम शुरू कर दिया गया था.
पीयूष गोयल ने क्या कहा
- विपक्ष के शोर शराबे के बीच पीयूष गोयल अपना भाषण दे रहे है। उन्होने कहा 2013 मे 11 बड़ी अर्थव्स्था जो अब 6वे स्थान पर आ गई है.
- हमारी सरकार की आने के बाद देश में किसानों की आय दो गुनी हुई है.
- प्रधानमंत्री ने अपने पूरी सरकार में भरष्टाचार मुक्त करने का अभीयान चलाया.
- स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत को स्वच्छ करने का संकल्प लिया.
- गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के व्यवस्था की.
- बिगत 5 साल मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को 1 करोड़ 53 लाख घर दिए.
- हर घर तक बिजली पहुंचाई.
- 50 करोड़ लोगो के लिए आयुष्मान भारत योजन के तहत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लागू की.
- देश में एम्स की संख्या 22 की.
- उज्ज्वला योजना के तहत गरीबो के घर तक गैस पहुंचाई.
- 5 लाख से ज्यादा गांवो को खुले में शौच से मुक्त किया.
- किसानों को 6000 रूपये देने की घोषणा.
- 21 हजार वेतन वालों को मिलेगा 7 हजार का बोनस
- गो वंश के लिए राष्ट्रीय कामधेनू आयोग की घोषणा
- मजदूर की मौत पर मिलेगा 6 लाख का मुवाबजा.
- उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गरीब परिवार को मिलेगा गैस कनेक्शन .
- 10 करोड़ मजदूरों को दी जाएगी पेंशन.
- कम वेतन वालों गारंटीड पेंशन का एलान.
- मनरेगा में 60 हजार करोड़ का बजट
- रक्षा बजट बढ़ा के 3 लाख करोड़