केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना के प्रवास पर रहे. मुरैना रेलवे स्टेशन पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यहां मुरैना में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय बीज निगम के संयुक्त तत्वाधान में संचालित बीज फार्म में हाईटेक नर्सरी एवं टिशू कल्चर लैब का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया.
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि मेले में आए स्थानीय किसानों से संवाद कर केंद्र सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की.
कृषि मेला एवं किसान प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आज देश का किसान कृषि की नई तकनीक एवं विकास के आयामों के साथ जुड़ रहा है. यह भारत की कृषि के सतत विकास को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने एवं किसानों की आमदनी में वृद्धि को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमेशा से यह कहना रहा है कि किसानों को नई टेक्नालॉजी से जुड़ना चाहिए, समूह में खेती करना चाहिए, इसके लिए डिजिटल एग्री मिशन और 10 हजार नए एफपीओ बनाने पर काम चल रहा है, जिससे छोटे किसानों की ताकत बढ़ेगी, खेती में कम लागत आएगी एवं उत्पादन की वाजिब कीमत उसे मिल सकेगी.
प्रधानमंत्री मोदी का जोर हमेशा खेती की उन्नति पर
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने किसानों की माली हालत सुधारने की न केवल बात कही, बल्कि इसके लिए अनेक ठोस कदम भी उठाए हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को डेढ़ गुना किया, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से लगभग साढ़े 11 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 1.82 लाख करोड़ रु. जमा किए.
ये भी पढ़ें: सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
किसान साहूकारी लोन से मुक्त हो सकें, इस उद्देश्य से करोड़ों किसान क्रेडिट कार्ड वितरित कर इनके माध्यम से 16 लाख करोड़ रुपए का अल्पकालीन लोन दिया गया. प्रधानमंत्री का जोर हमेशा खेती की उन्नति पर रहा है, इसी का परिणाम आज हम देख रहे हैं कि देश में खाद्यान्न प्रचुर मात्रा में है.