केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गन्ना किसानों के हित मे चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने की FRP में वृद्धि करते हुए ₹355 प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है.
कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से देश के गन्ना किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा.
इस निर्णय से गन्ना क्षेत्र में कार्यरत लगभग 5 करोड़ किसानों और उनके परिवारों के साथ-साथ चीनी मिलों में कार्यरत लगभग 5 लाख श्रमिक भी लाभान्वित होंगे. यह निर्णय गन्ना किसानों के जीवन मे आर्थिक स्थायित्व और सामाजिक संतुलन लेकर आएगा, एवं उनके परिश्रम को सच्चा सम्मान भी प्रदान करेगा. हमारे किसान भाई-बहनों की समृद्धि मोदी सरकार की प्राथमिकता है. बीज से बाजार तक हमारी सरकार निरंतर अन्नदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है.
कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि कृषक भाईयों व कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के संकल्प को साकार करने वाले इस निर्णय की मंजूरी मिलने पर मैं देश के किसान भाई-बहनों को बधाई देता हूँ और कृषि के विकास तथा किसान कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करता हूँ.