Millets: मोटे अनाज को केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए कई संस्थाएं भी आगे आई हैं. लोगों को मोटे अनाज (Millets) के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम भी चलाएं जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सरकार-समर्थित ‘स्मॉल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसोर्टियम’ (SFACS) ने मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
दरअसल, मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसएफएसीएस (SFACS) ने मोटे अनाज को सीधे कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) से खरीदने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है.
SFACS की मैनेंजिंग डायरेक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी के मुताबिक, ओपन मार्केट डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माई स्टोर के जरिये मोटे अनाजों की बिक्री करने वाले एफपीओ (FPO) से सीधे खरीदारी करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक किया जा रहा है.
अब लोग सीधे FPO से खरीद सकेंगे मोटा अनाज
SFACS के मुताबिक, इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों को मोटा अनाज सीधे एफपीओ से खरीदने के लिए जागरूक करना है. इस अभियान का उद्देश्य ना सिर्फ किसानों को फायदा पहुंचाना है बल्कि आम लोगों तक शुद्ध और असली अनाज पहुंचाना भी है. इस अभियान से जहां आम लोगों को सही भोजन मिल सकेंगा तो वहीं छोटे एवं सीमांत किसानों की आजीविका में सहायता भी मिलेगी.