किसानों के लिए खुशखबरी! 8 कृषि यंत्रों पर मिलेगा भारी अनुदान, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल तक बढ़ी Mukhyamantri Pashudhan Yojana: गाय, भैंस और बकरी पालन पर 90% अनुदान दे रही है राज्य सरकार, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया सौर ऊर्जा से होगी खेतों की सिंचाई! PM Kusum Yojana में किसानों को मिलेगी 2.66 लाख तक की सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 27 March, 2025 6:23 PM IST
कर्नाटक में दूध के दाम 4 रुपये बढ़े, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट, सांकेतिक तस्वीर

Milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी दी है, जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह अब पूरा हुआ. दरअसल, किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद कर्नाटक सरकार ने दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार का यह फैसला पूरी तरह से राज्य के किसानों के हित में लिया गया है और दूध के बढ़े हुए दाम के अतिरिक्त पैसा सीधे किसानों के खातों में भेजे जाएंगे. 

आइए जानें किन किसानों को मिलेगा लाभ और कब से  दूध की नई कीमत लागू होगी. इसके बारे में यहां जानते हैं..

1 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि यह बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी. इस फैसले से राज्य के डेयरी किसानों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. इस दौरान कई किसान संगठनों और पशुपालन विभाग ने भी सरकार पर दबाव बनाया था.

नए दामों पर एक नजर 

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नंदिनी ब्रांड के दूध और दही की कीमतों में वृद्धि की है. नए दाम इस प्रकार होंगे:

  1. टोंड दूध: ₹42 से बढ़कर ₹46 प्रति लीटर
  2. होमोजेनाइज्ड टोंड दूध: ₹43 से बढ़कर ₹47 प्रति लीटर
  3. गाय का दूध (हरा पैकेट): ₹46 से बढ़कर ₹50 प्रति लीटर
  4. शुभम दूध: ₹48 से बढ़कर ₹52 प्रति लीटर
  5. दही: ₹50 से बढ़कर ₹54 प्रति किलोग्राम

डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए गया यह निर्णय

पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा, "दूध उत्पादन और प्रोसेसिंग की लागत को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बढ़ी हुई कीमत का पूरा लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे." कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) लंबे समय से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहा था. सहकारिता मंत्री केएन रजन्ना ने बताया कि फेडरेशन 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी चाहता था, लेकिन सरकार ने 4 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.

क्यों बढ़े दूध के दाम?

हाल ही में कर्नाटक में बस, मेट्रो और बिजली दरों में भी बढ़ोतरी हुई थी, जिससे दूध के दाम बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई. इसके अलावा, 10 फरवरी को किसान संगठनों ने बेंगलुरु में केएमएफ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दूध खरीद मूल्य को कम से कम 50 रुपये प्रति लीटर करने की मांग की थी.

किसानों को होगा लाभ

यह निर्णय राज्य के हजारों डेयरी किसानों के लिए राहत लेकर आया है, जो बढ़ती उत्पादन लागत से जूझ रहे थे. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी बढ़ोतरी किसानों को दी जाएगी, जिससे उनके आर्थिक हालात में सुधार होगा.

English Summary: Milk prices increased by Rs 4 in Karnataka new rates applicable from1 April news
Published on: 27 March 2025, 06:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now