केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में रिक्त स्थानों को भरने के लिए कई वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. कैंडिडेट वेतन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सभी विवरण को देखकर इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये जानें कितने पद पर निकली है वैकेंसी व किन बातों का रखना होगा ध्यान.
इतने पदों पर वैकेंसी
गृह मंत्रालय ने कुल 797 पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. यह वैकेंसी आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर/टेक्निकल पद के लिए है. इस नौकरी के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 03 जून, 2023 से शुरू हो गई है. वहीं, फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को चयन के लिए परीक्षा और इंटरव्यू समेत अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. जिसके बारे में सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- शिक्षक पद पर निकली हैं बंपर भर्तियां, नोटिफिकेशन देखकर तुरंत करें अप्लाई
क्वालिफिकेशन की डिटेल
आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर/टेक्निकल पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस में बीएससी या बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा, कुछ अन्य डिप्लोमाधारक भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
वहीं, इस पद के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 व अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा, सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 450 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी/पीएच और महिला कैंडिडेट को केवल 50 रुपये आवेदन की फीस देनी है. हालांकि, इन पदों पर सैलरी कितनी मिलेगी, इसके बारे में भी अभी तक कुछ नहीं बताया गया है.