Weather Update: आज इन 7 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान! महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने सितंबर 2025 में दर्ज की 50% वृद्धि, घरेलू बिक्री 64,946 ट्रैक्टर तक पहुंची एनएचआरडीएफ द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 7 May, 2024 1:55 PM IST
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'

देश के किसानों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स' की शुरूआत की है. साल 2023 में कृषि जागरण ने देश के प्रगतिशील किसानों को एमएफओआई अवार्ड्स शो में सम्मानित किया. साथ ही भारतीय कृषि क्षेत्र के भीतर अविश्वसनीय क्षमता और नवाचार पर भी प्रकाश डाला. कृषि जागरण की इस पहल का एक मुख्य आकर्षण 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' है, जो देशभर में एक परिवर्तनकारी रोड शो बन गया है. पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों को कवर करते हुए, यह यात्रा प्रगतिशील किसानों और ग्रामीण समुदायों तक पहुंच चुकी है.

बता दें कि यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर कृषि जागरण टीम किसानों के साथ जुड़ रही है और साथ ही एमएफओआई अवार्ड्स 2024  के बारे में जानकारी साझा करती है. इसके अलावा यात्रा उन किसानों को कृषि जागरण के एमएफओआई अवार्ड्स 2024 में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है, जो खेती-किसानी में नए मुकाम को हासिल कर रहे हैं. यात्रा के दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने भी अपने नवीनतम मॉडलों को प्रदर्शन किया, जो कृषि उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. किसानों को महिंद्रा के इन बेहतरीन ट्रैक्टर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.

फिलहाल के लिए 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'  गुजरात के गांधीनगर, मेहसाणा और पंचमहल जिलों में पहुंचकर शांति भाई पटेल, निर्मल पटेल और धनजी भाई जैसे प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की और साथ ही इस यात्रा को यहां के प्रगतिशील किसानों को भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा केवीके गोधरा की मुख्य अधिकारी कनकलता, जिन्होंने इस परिवर्तनकारी यात्रा को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कब और कहां आयोजित होगा MFOI अवार्ड्स 2024

कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.

English Summary: MFOI VVIF Kisan Bharat Yatra support from farmers of Gujarat MFOI 2024
Published on: 07 May 2024, 01:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now