कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra, जिसे महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित किया गया है. देशभर के प्रगतिशील किसानों को एक पहचान दिलाने और उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को 'एमएफओआई पुरस्कार' से परिचित कराना है. वर्तमान में कृषि जागरण की यह यात्रा गुजरात के दौरे पर है. जहां यह रोड़ शो के माध्यम से राज्य के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जा रहा है.
बता दें कि कृषि जागरण टीम ने पिछले सप्ताह सूरत, आनंद, नडियाद, वडोदरा, साबरकांठा, बनासकांठा, राजकोट, द्वारका, पंचमहल, गोधरा, तापी, महिसागर, अहमदाबाद, भरूच, जामनगर सहित कई गांवों और शहरों का दौरा किया. साथ ही लूनावाड़ा, सावला, तरेटी, विसनगर, जगरपुरा, महेसाणा गांवों का भी दौरा किया. इस दौरान, टीम ने भारत के करोड़पति किसान पुरस्कार के बारे में जानकारी प्रदान की और कृषि क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए प्रगतिशील किसानों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए.
किसानों ने दिया यात्रा को भरपूर सहयोग
गुजरात की इस यात्रा के दौरान कई लोगों ने भरपूर सहयोग दिया, जिनमें अभय सिंह, पार्थ भाई (ग्राम सेवक), पूर्वी बेन (विस्तार अधिकारी), लिमखेड़ा आदिवासी किसान उत्पादक, पटेल परेश भाई, किनाल भाई पटेल (ग्राम सेवक), अमृत लाल पटेल (किसान संघ नेता), पंच एग्रो किसान उत्पादक, रंजीत भाई (कृषि धन उत्पादक), किरण भाई चौधरी, हरेश भाई पटेल, रमेश भाई पटेल और उदा भाई जाला आदि शामिल थे.
किसानों को पहचानने के अलावा, यात्रा ने उन्हें महिंद्रा ट्रैक्टरों के नवीनतम मॉडलों से भी परिचित कराया है, जो उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन नवोन्मेषी उपकरणों को पेश करके, यात्रा का उद्देश्य सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करना और कृषि क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देना है.
कहां आयोजन होगा 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024'?
'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है.
यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी. फिलहाल, किसान भारत यात्रा जारी है और यह यात्रा आपके शहर, गांव और कस्बे में भी आ सकती है. इसलिए, इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए कृषि जागरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़े. जहां, आपको पल-पल की अपडेट मिल जाएगी.