PM Kisan Update: 18 जून से पहले किसान कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी किस्त की राशि Cow Breed: ये हैं सबसे अधिक दूध देने वाली गाय, जानिए इसकी पहचान और कीमत लाल केले की खेती बिहार किसानों के लिए वरदान, जानें मिट्टी की तैयारी, रखरखाव और जानकारी Vermicompost: केंचुआ खाद कृषि भूमि के लिए है वरदान, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Home Gardening: घर के गमले में पत्ता गोभी उगाना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस Red Rust: आम की उभरती समस्या ‘लाल जंग रोग’, यहां जानें कैसे करेंगे प्रबंधित
Updated on: 22 May, 2024 12:29 PM IST
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा', फोटो साभार: कृषि जागरण

MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra: 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' हरियाणा के विभिन्न जिलों के प्रगतिशील किसानों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित कर रही है. इसी बीच कृषि जागरण के द्वारा शुरू की गई यह यात्रा एसटीआईएचएल के साथ साझेदारी में अब कुरूक्षेत्र और कैथल जिलों तक पहुंच गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रोड शो महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स' के तहत शुरू की गई व्यापक पहल का हिस्सा है.

एमएफओआई पुरस्कारों का उद्देश्य देश भर के लाखों करोड़पति किसानों के समर्पण और कड़ी मेहनत को सम्मानित करना है. ऐसे में आइए इसके बारे में यहां जानते हैं...

कुरूक्षेत्र और कैथल जिलों में कई गांवों का किया दौरा

कुरूक्षेत्र और कैथल जिलों में, कृषि जागरण द्वारा शुरू की गई इस यात्रा ने लाडवा, सिरसा, ठाणे, खीरी शीशग्रान, तियोकर, पेहोवा, भूना, खरोदी और पीडल सहित कई गांवों का दौरा किया. इन दौरों में स्थानीय किसानों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जो एमएफओआई पुरस्कारों में प्रस्तुत अवसरों और श्रेणियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे. रोड शो को कृषक समुदाय से अपार समर्थन मिला, जिसमें हरप्रीत सिंह, बलिंदर, संदीप कुमार, चंद्र दत्त, जयप्रकाश और खरौदी के करण सिंह सरपंच जैसे उल्लेखनीय किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

कहां आयोजन होगा 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024'?

'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी. फिलहाल, किसान भारत यात्रा जारी है और यह यात्रा आपके शहर, गांव और कस्बे में भी आ सकती है. इसलिए, इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए कृषि जागरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़े. जहां, आपको पल-पल की अपडेट मिल जाएगी.

एमएफओआई क्या है? (What is Millionaire farmer of India Award)

आसान भाषा में कहें, तो देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती जरूर है. जिनकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.

English Summary: MFOI VVIF Kisan Bharat Yatra honored farmers from villages in Kurukshetra and Kaithal districts Haryana farmers latest news
Published on: 22 May 2024, 12:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now