महिंद्रा ट्रैक्टर्स/Mahindra Tractor द्वारा प्रायोजित कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' इस समय उत्तर प्रदेश की कृषि भूमि में धूम मचा रही है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' किसानों के दिल को छू रही है. देखा जाए तो यात्रा का प्रभाव फ़तेहपुर और प्रयागराज जिले के प्रगतिशील किसान कृषि जागरण टीम के जुड़े हैं. जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के बारे में जागरूक करना है.
वही, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस रोड शो किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से भरपूर समर्थन मिला रहा है. साथ ही इस यात्रा में उत्कर्ष किसान उत्पाद कंपनी लिमिटेड, दिव्य शक्ति किसान उत्पादक संगठन, सीएससी फूलपुर किसान उत्पादक संगठन और एग्रीफार्मर उत्पादक संगठन जैसे संगठनों ने 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' पहल को अपना समर्थन दिया है. उनका सहयोग कृषक समुदाय के उत्थान के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
यूपी के गोरखपुर में आयोजित होगा MFOI Samridh Kisan Utsav
समृद्ध किसान उत्सव के दौरान किसानों को कृषि जागरण की विशेष पहल 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' (Millionaire Farmer of India) अवार्ड के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. ताकि किसान MFOI के बारे में और जान सकें. इसके साथ ही खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब कृषि जागरण उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम 22 अप्रैल, 2024 को कृषि विज्ञान केंद्र, बिजनौर में आयोजन होगा. जहां, महिंद्रा टैक्टर्स, धानुका और सोमानी सीड्स समेत कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियां, कई कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग के अधिकारी, मिलेनियर किसान और कई प्रगतिशील किसान शामिल होंगे.
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी एमएफओआई अवार्ड्स और एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए कृषि जागरण आप सभी को आमंत्रित करता है. MFOI 2024 या समृिद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं.
वही, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस गूगल फॉर्म को भरें. अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट https://millionairefarmer.in/ पर विजिट करें. इसके अलावा आप दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं- कृषि जागरण: 971 114 1270 | परीक्षित त्यागी: 989 133 4425 | हर्ष कपूर: 989 172 4466.