कृषि जागरण ने आज 23 अगस्त, 2024 को राजस्थान के बालोतरा जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र गुडमाली (बातमी), कृषि विभाग (बालोतरा) के सहयोग से शिव किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड (बुडीवाड़ा) के परिसर में 'एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया. यह कार्यक्रम महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित रहा, जिसे धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के सहयोग से संचालित किया गया. यहां आईसीएआर ने ज्ञान भागीदार की भूमिका निभाई. इस एक दिवसीय उत्सव की थीम ‘समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय अधिकतम करना’ रखी गई और इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि में नवीनतम प्रथाओं और नवाचारों के साथ जोड़ना रहा. एक दिवसीय कार्यक्रम का विषय ‘खेत में रोग और कीट प्रबंधन, ट्रैक्टर उद्योग में नवाचार, ट्रैक्टर प्रबंधन और बाजरा खेती’ रखा गया.
शिव किसान प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष मेरामाराम चौधरी ने अपने स्वागत सम्बोधन में डॉ प्रमोद कुमार यादव संयुक्त निदेशक कृषि बालोतरा, डॉक्टर हरिदयाल हरिद्वार चौधरी एसोसिएट प्रोफेसर जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ,डॉ बी एल जाट कीट प्रबंधन विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र गुड़ामालानी एवं सुनील कुमार यादव क्षेत्रीय वरिष्ठ प्रबंधक इफको का स्वागत करते हुए कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी के आयोजन के लिए कृषि जागरण नई दिल्ली का एवं आयोजन सहयोग हेतु धानुका एवं महिंद्र ट्रैक्टर्स आभार व्यक्त किया. उन्होंने एफ पी ओ गठन से लेकर आज तक कोई प्रगति का अवलोकन करते हुए वैज्ञानिकों द्वारा अनार के पौधों में होने वाले संभावित रोगों के बचाव उपाय को अपनाने की बात कही.
धानुका की प्रदर्शनी
बालोतरा जिले में आयोजित हुए इस एक दिवसीय उत्सव में धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने भी अपनी प्रदर्शनी लगाई. इस दौरान किसानों ने धानुका के प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.
उत्सव में शामिल हुए अतिथी
डॉ प्रमोद कुमार यादव संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बालोतरा, डॉ हरिदयाल चौधरी असिस्टेंट प्रोफेसर, जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, डॉ. बी एल जाट, कीट रोग प्रबंधन विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केंद्र गुड़ामालानी, एम आर सैनी, असिस्टेंट सीनियर प्रबंधक धानुका, डॉक्टर डी आर बारूपाल कृषि अधिकारी, भीखाराम चौधरी, अध्यक्ष, दुग्ध डेयरी बाड़मेर, जिला- बाड़मेर, मेरामाराम चौधरी अध्यक्ष शिव किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड बुडीवाडा, एफ पी ओ सभी डायरेक्टर्स एवं नगाराम पटेल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित 217 प्रगतिशील अनार उत्पादक कृषकों ने भाग लिया.
किसानों को किया गया सम्मानित
कृषि जागरण की ओर से अनार उत्पादन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले किसानो को सम्मानित किया गया जिसमें नरपत सिंह चारण, राम नारायण चौधरी, लाल सिंह सिसोदिया, शैतान सिंह किटनोद, रतनाराम ओड, देवाराम चौधरी, जगमाल राम, जीवराज सिंह राजपुरोहित, लूणाराम पटेल, पीराराम चौधरी, राजाराम चौधरी की ढाणी, भाविन पटेल, विशनाराम चौधरी, पुखराज सिंह राजपुरोहित, गोबरराम मेघवाल, भगवान राम देवासी, शेराराम पाटोदी, घेवर राम चौधरी आदि शामिल रहे.
कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बालोतरा ने किसानों के हितार्थ सरकार की विभिन्न अनुदानित योजनाएं यथा बूंद-बूंद सिंचाई, पाइपलाइन, मेड बंदी, खेत तलाई, प्रधानमंत्री कुसुम सोलर योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही तथा अनार की फसल में समय रहते रोगों के बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु सुझाव दिया.
क्या है एमएफओआई 2024?
एमएफओआई/Millionaire Farmer of India Award किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.