कृषि विज्ञान केंद्र धमतरी, छत्तीसगढ़ में आज (11 जून) कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित ' MFOI समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कृषि समुदाय को नवीनतम कृषि पद्धतियों और नवाचारों से समृद्ध बनाने के लिए समर्पित रहा. इस समृद्ध किसान उत्सव में करीब 200 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया और नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (एसीई) ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई.
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान कई प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा...
समृद्ध किसान उत्सव कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी
आज के छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयोजित समृद्ध किसान उत्सव कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स की नवीनतम ट्रैक्टर्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिन्हें कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम में एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (एसीई) की भी नवीनतम तकनीक के बेहतरीन कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. ताकि किसानों को इन नई कृषि मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वह इसके इस्तेमाल से खेती-किसानी के कार्यों को आसान बना सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम में लगाए गए महिंद्रा ट्रैक्टर्स के स्टॉल और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (एसीई) के स्टॉल पर किसानों ने शिरकत की और मशीनों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की.
कार्यक्रम में किसानों को किया गया सम्मानित
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयोजित समृद्ध किसान उत्सव में कई प्रगतिशील किसानों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम में भोलाराम चन्द्राकर, गेमन चन्द्राकर, नकुल ठिमर,निर्मल साहू, चेमन पटेल , राधेश्याम, गोवर्धन सिंहा, योगेश्वरी देवांगन, अनुप देवांगन, महेन्द्र ढिवर , पोखन साहू, हरिश्चन्द्र साहू, सखाराम साहू, श्रमन साहू, बिरसिंग सोनी , रूपराम साहू,भरत चन्द्राकर, सगनु राम साहू, बिमला बाई देवपुर, हीरालाल, चंदूलाल, उमित साहू, टोमन साहू, प्रशांत साहू, कमल सिंह, अरुण डिडेलकर, हंसराज साहू और हरिओम साहू प्रगतिशील किसानों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में शामिल अतिथि
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्णिमा बनपेला, जनपद सदस्य धमतरी, किसन नेताम, सरपंच सेहराडबरी, रोमा श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, धमतरी , मोनेश साहू, उपसंचालक कृषि जिला धमतरी, दिलीप सिंग कुशवाह, सहायक संचालक, रमाकांत द्विवेदी सिनियर एरिया मैनेजर, महिंद्रा ट्रैक्टर्स और अनुप श्रीवास्तव हेड सेल मार्केटिंग, Action Contration Equipement Ltd मौजूद रहे. जहां उन्होंने अपने किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी मशीनों की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
वही, अनुप श्रीवास्तव हेड सेल मार्केटिंग, Action Contration Equipement Ltd ने कार्यक्रम में कहा कि हमारे सभी उपकरण सरकार की तरफ से अप्रूफ है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी किसानों को ACE के प्रोडक्ट को खऱीदने पर अच्छी सब्सिडी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने ACE कंपनी के द्वारा तैयार किए गए कृषि उपकरणों के बारे में किसानों को जागरूक किया ताकि वह उनके उपकरणों को खरीदकर खेती में इस्तेमाल कर सके.
क्या है एमएफओआई?
एमएफओआई किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.