MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि जागरण ने 12 जुलाई, 2024 को मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के कृषि विज्ञान केंद्र, तालुन के परिसर में 'एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित, इस कार्यक्रम की थीम 'समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय को अधिकतम करना' रखी गई है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि में नवीनतम प्रथाओं और नवाचारों के साथ जोड़ना है. केवीके परिसर में हो रहे इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया और विशेषज्ञों द्वारा खेती में इस्तेमाल होने वाली नई-नई तकनीकों और खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी प्राप्त की.
इस कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स, स्टिल इंडिया, सोमानी सीड्स और धनुका एग्रीटेक लिमिटेड ने प्रदर्शनी लगाई. इस दौरान किसानों ने सभी स्टॉल्स पर जाकर लेटेस्ट मॉडल्स और प्रोडक्ट्स की जानकारी प्राप्त की. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज के इस कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा...
200 से अधिक किसान हुए शामिल
कृषि विज्ञान केंद्र, तालुन में आयोजित हुए 'एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव' 2024 में फेज अहमद किदवेई (अपर सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग- भारत सरकार), संदीप अग्रवाल (प्रधान वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर, पटवारी), आर.एल.जागेर (उपसंचालक, कृषि), डॉ. एस.के बड़ेडिया, विजेन्द्र पाटिल (DDM, नार्बाड), दिलीप पटिहार (प्रगतिशील किसान FPO, चेयरमैन अध्यक्ष- नेशन टू अर्थ, एन.जी.ओ) राधेश्याम सिसोदिया, (चेयरमैन- निवाली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड), डॉ डी.के जैन (वैज्ञानिक, उद्यानिकी विभाग) और दिपक पटिहार (ऊडान विक्रेता, डेली डिजे), आर.के. सिगांरे (एडीए, कृषि विभाग), डॉ रत्नावत (पशु चिकित्सालय, बड़वानी), जी.आर. बाघे (अधिकारी, उद्यानिकी), निखील पारूर्वीका, महेश शर्मा (धानुका एग्रीटेक लिमिटेड) रुपेश चौधरी (महिंद्रा ट्रैक्टर्स), प्रिंस गांधी (महिंद्रा डिलर) पंचम सिंह ( सोमानी सीड्स) और राजीव कुमार (मुख्य प्रंबधक, बैंक ऑफ इंडिया, बड़वानी) उपस्थित रहें. इस कार्येक्रम में लगभग 200 से अधिक किसान शामिल हुए है.
महिंद्रा ट्रैक्टर की लगी प्रदर्शनी
कार्यक्रम के दौरान बड़वानी जिले के किसानों ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स के स्टॉल पर जाकर कंपनी के नए ट्रैक्टर मॉडल्स की जानकारी प्राप्त की और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिससे कृषि विकास में सहयोग के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स को भी प्रतिबद्धता का बल मिला.
इसके अलावा किसानों ने भविष्य में आने वाली नई-नई टेक्नोलॉजी, जो खेती और बागवानी के कामों को सरल बनाएगी और फिलहाल बना भी रही है, उसके लिए स्टिल इंडिया के स्टॉल पर जाकर जानकारी प्राप्त की है. साथ ही, जिले के किसानों ने सोमानी सीड्स और धनुका एग्रीटेक लिमिटेड के स्टॉल पर कंपनियों के द्वारा पेश किए गए नए प्रोडक्ट्स और उनके फायदो के बारे में जानकारी हासिल की.
प्रमाण पत्र से किसानों को मिला सम्मानित
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, जिले के प्रगतिशील किसानों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करना रहा. कृषि क्षेत्र में योगदान और सफलता को मान्यता देने के लिए किसानों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और ग्रुप फोटो के साथ हुआ, जो कृषक समुदाय को सशक्त और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के सफल प्रयासों को दर्शाते हैं.
कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों ने कृषि के क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाली नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की और अपने साथियों से इस विषय पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
क्या है एमएफओआई 2024?
एमएफओआई/Millionaire Farmer of India Award किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.