MFOI Samridh Kisan Utsav: कृषि पत्रकारिता में अपनी विशिष्टता के लिए विख्यात कृषि जागरण पिछले 27 सालों से लगातार किसानों और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है. कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इसी कड़ी में कृषि जागरण इन दिनों देशभर में एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का आयोजन कर रहा है. एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव का मुख्य उद्देश्य किसानों को एक मंच प्रदान करना है. ताकि, किसान खेती में नए-नए प्रयोग करके अपनी आमदनी बढ़ाने, कृषि की नई तकनीकों समेत खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी हासिल करने के साथ-साथ अपने विचार भी साझा कर पाएं.
इसके अलावा समृद्ध किसान उत्सव के दौरान किसानों को कृषि जागरण की विशेष पहल 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' (Millionaire Farmer of India) अवार्ड के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. ताकि किसान MFOI के बारे में और जान सकें. इतना ही नहीं 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है.
इसी कड़ी में आज (18 मार्च, सोमवार) महाराष्ट्र के बारामती में'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन हुआ. कृषि विज्ञान केंद्र, बारामती में आयोजित हुए इस 'समृद्ध किसान उत्सव' में महिंद्र टैक्टर्स, धानुका समेत कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियां, कई कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग के अधिकारी, मिलेनियर किसान और कई प्रगतिशील किसान शामिल हुए. इस दौरान, फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट प्रबंधन, खेती की नई तकनीकों, कृषि उपकरणों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित
कृषि विज्ञान केंद्र बारामती में आयोजित इस 'समृद्ध किसान उत्सव' में 250 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया. इस दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे कई प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया गया.
कई विशेषज्ञ रहे मौजूद
'समृद्ध किसान उत्सव' में विशेषज्ञ और कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. जिन्होंने खेती और किसानी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. इनमें, डॉ. मिलिंद जोशी (एसएमएस पौधा संरक्षण, केवीके बारामती) ने गन्ने में रोग और कीट प्रबंधन, डॉ. धीरज शिंदे (वरिष्ठ वैज्ञानिक) ने कृषि में एआई के उपयोग, राहुल देशमुख (वरिष्ठ बिक्री प्रबंधक, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड) ने धानुका कंपनी की फसल देखभाल और उत्पादों के बारे में किसानों को जानकारी दी. इनके अलावा, महिंद्रा ट्रैक्टर की ओर से रामदास उकाले भी यहां मौजूद रहे, जिन्होंने टक्टरों के रखरखाव पर बात की.
क्या है एमएफओआई? (What is Millionaire farmer of India Award)
अब आप सोच रहे होंगे की ये एमएफओआई क्या है? आसान भाषा में कहें, तो देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती जरूर है. जिनकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी.
कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण अब दूसरे संस्करण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जो 1 से 5 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा.
एमएफओआई अवार्ड्स से जुड़ने के लिए करें ये काम
किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी एमएफओआई अवार्ड्स और एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए कृषि जागरण आप सभी को आमंत्रित करता है. MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस गूगल फॉर्म को भरें. अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट https://millionairefarmer.in/ पर विजिट करें. इसके अलावा आप दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं- कृषि जागरण: 971 114 1270 | परीक्षित त्यागी: 989 133 4425 | हर्ष कपूर: 989 172 4466.