e-NAM Portal पर अब 238 कृषि उत्पाद! फसलों की मिलेगा उचित दाम और बढ़ेगी डिजिटल व्यापार दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन 3 राज्यों में 16 जुलाई तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की रिपोर्ट PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 8 May, 2025 6:35 PM IST
आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में "एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025" का किया गया भव्य आयोजन

8 मई 2025 को आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में "एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025" का भव्य आयोजन किया गया. यह एक दिवसीय कार्यक्रम कृषि जागरण और आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान  द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था, जबकि महिंद्रा ट्रैक्टर्स इस आयोजन के प्रमुख प्रायोजक रहे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों, संसाधनों और नवाचारों से परिचित कराना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना था, ताकि वे आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर अधिक लाभकारी खेती की ओर बढ़ सकें. यह आयोजन भारतीय कृषि परिदृश्य को बदलने की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है.

कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के अलावा कई प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, ज़ायडेक्स, हार्वेस्टप्लस सॉल्यूशंस, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, ग्लोबल वेट फार्मा, फर्टिस इंडिया, सोमानी सीड्स, ड्रोन सेवा प्रदाता 'कृषि विमान', तथा इंडो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामचीन कंपनियां शामिल रहीं. इन सभी कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल्स के माध्यम से किसानों को अपनी सेवाओं और उत्पादों की जानकारी दी, जिससे किसानों को उन्नत तकनीक, बीज, दवाइयों और कृषि यंत्रों के बारे में जागरूकता प्राप्त हुई.

समृद्ध किसान उत्सव में प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 500 से अधिक किसानों ने भागीदारी की. कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि 20 प्रगतिशील किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के लिए प्रोग्रेसिव फार्मर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. इन किसानों की सफलताओं ने अन्य प्रतिभागी किसानों को भी प्रेरणा दी और यह संदेश दिया कि समर्पण और आधुनिक सोच से कृषि को एक लाभदायक व्यवसाय में बदला जा सकता है.

समृद्ध किसान उत्सव के मंच पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. मुख्य अतिथि के रूप में श्याम बिहारी गुप्ता, अध्यक्ष - उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश मौजूद रहे. डॉ. दिनेश सिंह, निदेशक - आईसीएआर-आईआईएसआर भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. इनके साथ राहुल सचान, कानपुर के प्रगतिशील किसान, जगदीश नारायण, राज्य प्रमुख - कृषि जागरण, डॉ. प्रतीक सिंह, सचिव - गौ सेवा आयोग, और कृषि जागरण से सुजीत पाल, निशांत टांक एवं अवधेश भी मंच पर उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सभी अतिथियों ने आयोजन स्थल का भ्रमण किया और विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीकों व समाधानों की जानकारी दी. इस संवाद का उद्देश्य किसानों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें कृषि क्षेत्र में आने वाले नए बदलावों से अवगत कराना था.

समृद्ध किसान उत्सव में मौजूद अतिथि और किसान

इस आयोजन में भाग लेने वाली कंपनियों की ओर से भी प्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें महिंद्रा ट्रैक्टर्स से अभया मणि, हार्वेस्टप्लस से प्रतीक उनियाल, सोमानी सीड्स से भगवान सिंह, ज़ायडेक्स से नेहा सिंह और करुणेश कुमार, फर्टिस इंडिया से अमित कुमार, इंडो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स से अर्पित तिवारी, और धानुका एग्रीटेक से महेश कुमार यादव शामिल थे. इन प्रतिनिधियों ने किसानों को उनके उत्पादों, सेवाओं और लाभों की जानकारी दी, जिससे किसान नई तकनीकों और बाजार के अनुरूप खेती करने के लिए प्रेरित हुए.

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025 में कंपनियों के स्टॉल

कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीकों, आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग, मृदा स्वास्थ्य, सिंचाई प्रणाली और जैविक खेती जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. कुछ किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कृषि में नवाचार अपनाकर अपनी आय को बढ़ाया और अन्य किसानों के लिए उदाहरण बने. ये कहानियाँ इस बात का प्रमाण थीं कि यदि किसानों को सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें तो वे आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकते हैं.

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025 में कंपनियों के स्टॉल

एमएफओआई अवार्ड्स क्या है?

एमएफओआई 2025, अर्थात मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड, कृषि जागरण की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य देश के ऐसे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करना है, जो प्रतिवर्ष ₹10 लाख या उससे अधिक की आय अर्जित करते हैं और कृषि में नवाचार द्वारा दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं. यह पहल न केवल किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करती है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी प्रस्तुत करने की दिशा में अग्रसर है.

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव क्या है?

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2025 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

English Summary: MFOI Samridh Kisan Utsav 2025 was organized in Lucknow progressive farmers were honored
Published on: 08 May 2025, 06:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now