8 मई 2025 को आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में "एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025" का भव्य आयोजन किया गया. यह एक दिवसीय कार्यक्रम कृषि जागरण और आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था, जबकि महिंद्रा ट्रैक्टर्स इस आयोजन के प्रमुख प्रायोजक रहे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों, संसाधनों और नवाचारों से परिचित कराना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना था, ताकि वे आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर अधिक लाभकारी खेती की ओर बढ़ सकें. यह आयोजन भारतीय कृषि परिदृश्य को बदलने की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है.
कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के अलावा कई प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, ज़ायडेक्स, हार्वेस्टप्लस सॉल्यूशंस, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, ग्लोबल वेट फार्मा, फर्टिस इंडिया, सोमानी सीड्स, ड्रोन सेवा प्रदाता 'कृषि विमान', तथा इंडो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामचीन कंपनियां शामिल रहीं. इन सभी कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल्स के माध्यम से किसानों को अपनी सेवाओं और उत्पादों की जानकारी दी, जिससे किसानों को उन्नत तकनीक, बीज, दवाइयों और कृषि यंत्रों के बारे में जागरूकता प्राप्त हुई.
इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 500 से अधिक किसानों ने भागीदारी की. कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि 20 प्रगतिशील किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के लिए प्रोग्रेसिव फार्मर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. इन किसानों की सफलताओं ने अन्य प्रतिभागी किसानों को भी प्रेरणा दी और यह संदेश दिया कि समर्पण और आधुनिक सोच से कृषि को एक लाभदायक व्यवसाय में बदला जा सकता है.
समृद्ध किसान उत्सव के मंच पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. मुख्य अतिथि के रूप में श्याम बिहारी गुप्ता, अध्यक्ष - उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग एवं उपाध्यक्ष - भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश मौजूद रहे. डॉ. दिनेश सिंह, निदेशक - आईसीएआर-आईआईएसआर भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. इनके साथ राहुल सचान, कानपुर के प्रगतिशील किसान, जगदीश नारायण, राज्य प्रमुख - कृषि जागरण, डॉ. प्रतीक सिंह, सचिव - गौ सेवा आयोग, और कृषि जागरण से सुजीत पाल, निशांत टांक एवं अवधेश भी मंच पर उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सभी अतिथियों ने आयोजन स्थल का भ्रमण किया और विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीकों व समाधानों की जानकारी दी. इस संवाद का उद्देश्य किसानों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें कृषि क्षेत्र में आने वाले नए बदलावों से अवगत कराना था.
इस आयोजन में भाग लेने वाली कंपनियों की ओर से भी प्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें महिंद्रा ट्रैक्टर्स से अभया मणि, हार्वेस्टप्लस से प्रतीक उनियाल, सोमानी सीड्स से भगवान सिंह, ज़ायडेक्स से नेहा सिंह और करुणेश कुमार, फर्टिस इंडिया से अमित कुमार, इंडो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स से अत्पित तिवारी, और धानुका एग्रीटेक से महेश कुमार यादव शामिल थे. इन प्रतिनिधियों ने किसानों को उनके उत्पादों, सेवाओं और लाभों की जानकारी दी, जिससे किसान नई तकनीकों और बाजार के अनुरूप खेती करने के लिए प्रेरित हुए.
कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीकों, आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग, मृदा स्वास्थ्य, सिंचाई प्रणाली और जैविक खेती जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. कुछ किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कृषि में नवाचार अपनाकर अपनी आय को बढ़ाया और अन्य किसानों के लिए उदाहरण बने. ये कहानियाँ इस बात का प्रमाण थीं कि यदि किसानों को सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें तो वे आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकते हैं.
एमएफओआई अवार्ड्स क्या है?
एमएफओआई 2025, अर्थात मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड, कृषि जागरण की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य देश के ऐसे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करना है, जो प्रतिवर्ष ₹10 लाख या उससे अधिक की आय अर्जित करते हैं और कृषि में नवाचार द्वारा दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं. यह पहल न केवल किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करती है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी प्रस्तुत करने की दिशा में अग्रसर है.
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव क्या है?
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2025 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.