MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि जागरण के द्वारा उड़ीसा के मयूरभंज जिले में आज यानी शुक्रवार, 7 जून को एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का आयोजन किया गया. इस एक दिन के कार्यक्रम में कई किसानों ने भाग लिया और नई-नई टेक्नोलॉजी की जानकारी भी प्राप्त की. इस कार्यक्रम के दौरान कृषि जगारण की टीम ने किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024' के बारे में भी जागरूक किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस एक दिवसीय मेले का आयोजन मयूरभंज कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र, श्यामाखुंटा, मयूरभंज, उड़ीसा में किया गया है.
आइये इस कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा इसके बारे में विस्तार से जानें...
'MFOI समृद्ध किसान उत्सव 2024' में 200 से ज्यादा किसान हुए शामिल
इस MFOI समृद्ध किसान उत्सव 2024 कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के लेटेस्ट मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिन्हें कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसान को महिंद्रा नवीनतम ट्रैक्टरों की आधुनिक विशेषताओं की जानकारी और उनकी शक्तिशाली क्षमताओं को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर भी प्राप्त हुआ. इसके अलावा इस कार्यक्रम में कई कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग के अधिकारी, मिलेनियर किसान और कई प्रगतीशील किसानों ने हिस्सा लिया. उड़ीसा के मयूरभंज जिले में आयोजित इस 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: बस्तर में ‘MFOI Samridh Kisan Utsav’ का आयोजन, प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये अतिथी
मयूरभंज जिले में आयोजित हुए एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ.संघमित्रा पटनायक (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख), डॉ.जगन्नाथ पात्रा (वैज्ञानिक, कृषि विस्तार), डॉ. झुनिलता भूया (वैज्ञानिक, गृह विज्ञान), डॉ.गोबिंद चंद्र धल (वैज्ञानिक, कृषि अभियांत्रिकी), डॉ. प्लाबिता रे (कृषि विज्ञान), अंशुमान देबाशीष नायक (फार्म प्रबंधक), सिद्धार्थ सरदार (सहायक प्रबंधक, ओएमबीएडीसी), शशांक सक्सेना (क्षेत्रीय प्रबंधक, महिंद्रा ट्रैक्टर्स), अंशुमान दाश (मयूर एंटरप्राइज, महिंद्रा डीलर) और शुभ्रा मोहंती (क्षेत्रीय प्रबंधक, कृषि जागरण) मौजूद रहें.
एमएफओआई क्या है?
देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल को शुरू किया है, जिसके माध्यम से किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ प्रगतिशील किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए एक मिसाल बन कर उभर रहे हैं.
कैसे बनें MFOI अवार्ड्स 2024 हिस्सा?
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.