MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि जागरण के द्वारा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आज (7 जून) को एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में कई किसानों ने भाग लिया और नई-नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा इस कार्यक्रम के द्वारा कृषि जगारण की टीम ने किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024' के बारे में भी जागरूक किया. एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. ताकि किसान कृषि से अपनी आय बढ़ा सके.
बता दें कि आज इस एक दिवसीय मेले का आयोजन बस्तर कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से एसजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर स्टेशन, कुम्हरावंड, जगदलपुर, बस्तर, छत्तीसगढ़ में किया गया है. आइए इस कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 में कई किसान हुए शामिल
इस एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का मुख्य आकर्षण महिंद्रा ट्रैक्टर्स के द्वारा लगाई गई नवीनतम ट्रैक्टर्स की प्रदर्शनी रही, जिन्हें तहत कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसान को कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए नवीनतम ट्रैक्टरों की आधुनिक विशेषताओं और क्षमताओं को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर प्राप्त हुआ.
इसके अलावा इस कार्यक्रम में कई बड़ी कंपनियां, कई कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग के अधिकारी, मिलेनियर किसान और कई प्रगतीशील किसानों ने भी हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आयोजित इस 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसान भी सम्मानित किए गए. साथ ही इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में रहने वाले सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी भी शामिल हुए, जिन्होंने किसानों को फसल से जुड़ी कई जरूरी जानकारी दी. ताकि वह अच्छा लाभ पा सके.
क्या है एमएफओआई?
एमएफओआई किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.