MFOI Kisan Bharat Yatra: भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश के विकास में हमेशा से किसानों का अहम योगदान रहा है. लेकिन उन्हें कभी वह पहचान नहीं मिली, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी. किसानों को उनकी यही पहचान दिलाने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड (MFOI) की पहल शुरू की है. जिसके तहत, ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कृषि के विकास में अपना अहम योगदान दिया है और जो लगातार तरक्की कर रहे हैं. किसानों को MFOI की इस पहल से अवगत कराने के लिए कृषि जागरण ने किसान भारत यात्रा की शुरुआत भी की है, जो देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें अवार्ड शो में आने को लेकर प्रेरित करेगी.
तीसरे पड़ाव के लिए 'किसान भारत यात्रा' तैयार
अब तक 'किसान भारत यात्रा' के दो पड़ाव पूरे हो चुके हैं. पहली यात्रा 30 जनवरी 2024 दिल्ली से रवाना हुई थी, जो उत्तर भारत जोन के लिए थी. जबकि, दूसरी यात्रा को 6 फरवरी को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रावाना किया गया था. जिसका लक्ष्य दक्षिण भारत के राज्यों में जाकर किसानों को जागरूक करना था. वहीं, कृषि जागरण अब तीसरी यात्रा के लिए तैयार है, जो मध्य और पश्चिम भारत के राज्यों में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करने का काम करेगी.
5 मार्च को रवाना होगी मध्य और पश्चिम भारत की यात्रा
मध्य और पश्चिम भारत के लिए 'किसान भारत यात्रा' मंगलवार, 5 मार्च 2024 को रवाना होगी. जिसके लिए उत्तर प्रदेश के झांसी में एक कार्यक्रम रखा गया है. जहां, आरएलबी केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति द्वारा इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे किसानों को कृषि जागरण की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा.
क्या है MFOI Kisan Bharat Yatra?
बता दें कि 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी. जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.
एक लाख से अधिक किसानों को जोड़ने का लक्ष्य
MFOI भारत यात्रा का शुभारंभ भारत में करोड़पति किसानों की उपलब्धियों को पहचानने और उनके द्वारा किए गए कार्यों को पहचान दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है. यह राष्ट्रव्यापी यात्रा एक लाख से अधिक किसानों से जुड़ेगी, 4520 स्थानों को पार करेगी और 26,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इतने बड़े पैमाने पर किसानों के साथ जुड़कर, यात्रा उनकी सफलता की कहानियों को दुनिया के समक्ष लाएगी.