अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 4 March, 2024 4:52 PM IST
मध्य पश्चिम भारत की 'MFOI किसान भारत यात्रा' 5 मार्च से होगी शुरू

MFOI Kisan Bharat Yatra 2024: भारत एक कृषि प्रधान देश है. विकास की गति में किसानों की सदैव अहम भूमिका रही है. लेकिन उन्हें कभी वह पहचान नहीं मिली जिसके वे हकदार थे. किसानों को यही पहचान दिलाने के लिए देश के प्रमुख कृषि मीडिया हाउस कृषि जागरण ने 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया' अवॉर्ड (एमएफओआई) की पहल शुरू की है. जिसके तहत ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कृषि के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और साथ ही वह लगातार कृषि क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं.

MFOI की इस पहल के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि जागरण ने किसान भारत यात्रा भी शुरू की है, जो देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया'/Millionaire Farmer of India अवार्ड और अवॉर्ड शो के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित करेगी.

मध्य पश्चिम भारत की यात्रा 5 मार्च, 2024  से होगी शुरू

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि अब तक 'MFOI किसान भारत यात्रा' के दो चरण पूरे हो चुके हैं. पहली यात्रा 30 जनवरी 2024 को उत्तर भारत क्षेत्र के लिए दिल्ली से रवाना हुई, जबकि दूसरी यात्रा 6 फरवरी को कोयंबटूर से रवाना हुई. वहीं, अब मध्य और पश्चिमी भारत के लिए ' एमएफओआई किसान भारत यात्रा' मंगलवार यानी की आने वाले कल, 5 मार्च 2024 को रवाना होगी. जिसके लिए उत्तर प्रदेश के झांसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां इस यात्रा का नेतृत्व आरएलबी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और आईसीएआर, नई दिल्ली के पूर्व उप महानिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. अशोक कुमार सिंह झांसी में हरी झंडी दिखाकर करेंगे. उनका समर्थन करने के लिए कृषि जागरण संस्था के प्रधान संपादक एम. सी. डोमिनिक और निर्देशक शाइनी डोमिनिक भी मौजूद रहेंगे.

यह कार्यक्रम कल यानी 5 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा. सबसे खुशी और गर्व की बात यह है कि इस अवसर पर जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड नाम की कंपनी कार्यक्रम की मेजबानी करेगी.

'किसान भारत यात्रा' तीसरे चरण के लिए तैयार

जैसा कि आप जानते हैं कि अब तक 'किसान भारत यात्रा' के दो चरण पूरे हो चुके हैं. पहली यात्रा 30 जनवरी 2024 को दिल्ली से उत्तर भारत क्षेत्र के लिए रवाना हुई. वहीं, दूसरी यात्रा को 6 फरवरी को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाई गई थी. जिसका उद्देश्य दक्षिण भारत के राज्यों में जाकर किसानों को जागरूक करना था. इसके साथ ही कृषि जागरण अब अपनी तीसरी यात्रा के लिए तैयार है, जो मध्य और पश्चिमी भारत के राज्यों में जाकर किसानों को एमएफओआई के बारे में जागरूक करेगी.

एमएफओआई पुरस्कारों में ऐसे करें अपना नाम शामिल

किसानों के अलावा कंपनियां और कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग भी एमएफओआई अवार्ड्स और एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए कृषि जागरण स्वयं सभी को आमंत्रित करता है. एमएफओआई अवार्ड्स से जुड़ने के लिए, एमएफओआई 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने के लिए या किसी भी प्रकार के प्रायोजन के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. अवार्ड शो या किसी अन्य कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, यह Google फॉर्म भरें - https://forms.gle/sJdL4yWVaCpg838y6. अधिक जानकारी के लिए एमएफओआई की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं . इसके अलावा आप दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं- कृषि जागरण: 971 114 1270. परीक्षत त्यागी: 989 133 4425 | हर्ष कपूर: 989 172 4466  

क्या है एमएफओआई/ What is MFOI?

अब आप सोच रहे होंगे कि ये एमएफओआई क्या है? सरल भाषा में कहें तो देश के लगभग हर क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है, जिसकी अपनी एक खास पहचान है. लेकिन जब किसान की बात आती है तो कुछ लोगों को एक ही चेहरा दिखता है, खेत में बैठे गरीब और बेसहारा किसान का. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया' अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिससे किसानों को एक या दो जिला या राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देश भर से कुछ अग्रणी किसानों का चयन कर उन्हें न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. यह अवॉर्ड शो उन किसानों को सम्मानित करेगा जो सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और खेती में इनोवेशन लाकर अपने आसपास के किसानों के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं.

इस दिन होगा एमएफओआई 2024 का आयोजन

'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण एमएफओआई 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 5 दिसंबर) में किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कृषि जागरण भी किसान भारत यात्रा (एमएफओआई किसान भारत यात्रा) के जरिए किसानों को इस बारे में जागरूक कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को एमएफओआई के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने के लिए आमंत्रित करेगी. अभी किसान भारत यात्रा चल रही है और ये यात्रा आपके शहर, गांव और कस्बे में भी आ सकती है. तो इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए कृषि जागरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़ें, जहां आपको पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी.

English Summary: MFOI Kisan Bharat Yatra 2024 is completely ready for its third phase the journey will start from RBL Central Agricultural University Jhansi from March 5
Published on: 04 March 2024, 04:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now