कृषि मीडिया नेटवर्क ‘कृषि जागरण’ ने पिछले वर्ष नई दिल्ली स्थित IARI, पूसा मैदान में मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 का आयोजन किया था, जो महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित था. इस वर्ष भी कृषि जागरण, Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स का दूसरा संस्करण मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 (Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards 2024) का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम IARI, मेला ग्राउंड, नई दिल्ली में 1-3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.
वही, इस कार्यक्रम में देशभरी की कई बड़ी कंपनियां भी MFOI 2024 में प्रीमियर पार्टनर के रूप में अपनी भागीदारी दर्ज कर रही है.
MFOI 2024 में प्रीमियर पार्टनर के रूप में शामिल
छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा और औषधीय पादप बोर्ड भी इस बार के MFOI पुरस्कार 2024 में प्रीमियर पार्टनर के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. बोर्ड की यह भागीदारी एक टिकाऊ और लचीले कृषि भविष्य को आकार देने में पारंपरिक स्वास्थ्य प्रथाओं और औषधीय पौधों में छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है.
एमएफओआई अवार्ड्स का उद्देश्य/Objective of MFOI Awards
भारत की आजादी से लेकर विकास तक, कृषि क्षेत्र का अहम योगदान रहा है. यही वजह है कि कृषि को भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार कहा जाता है. जब कृषि की बात होती है, तो हम किसानों को कैसे भूल सकते हैं? देश की लगभग 60% आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है. किसानों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा "जय जवान, जय किसान" के नारे से लगाया जा सकता है, जिसे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था. यह नारा देश में किसानों की अहमियत को दर्शाता है. हालांकि, किसानों को जो पहचान और सम्मान मिलना चाहिए, वह अभी तक नहीं मिला है.
आज के समय में, कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने कृषि से न केवल अपनी आमदनी में वृद्धि की है, बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीनतम कृषि पद्धतियों के जरिए मिलियनेयर किसान बन गए हैं. ये किसान कृषि क्षेत्र की समृद्धि और विकास के प्रतीक हैं. एमएफओआई अवार्ड्स (MFOI Awards) का उद्देश्य इन किसानों को अलग पहचान देना और भारतीय कृषि की नई कहानी को दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है. कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डॉमिनिक का मानना है, “हर किसान मिलियनेयर बनने की इच्छा रखता है, और जो इस लक्ष्य को प्राप्त करते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें: MFOI 2024: 1 से 5 दिसंबर तक होगा पांच दिवसीय 'एमएफओआई अवार्ड' का आयोजन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
यदि आप भी एक किसान हैं, खेती में नवाचार और नए आयाम हासिल कर रहे हैं, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं और आपकी सालाना आमदनी 10 लाख रुपये से अधिक है, तो आप Krishi Jagran द्वारा आयोजित और Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड 2024 (Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards 2024) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.