Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 6 December, 2023 12:47 PM IST
तीन दिवसीय 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का भव्य आगाज.

MFOI 2023: देश के किसानों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए प्रमुख एग्री-मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू किए गए ‘महिंद्र मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का आगाज बुधवार (6 दिसंबर) से हो गया है. भव्य उद्घाटन समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दीप प्रज्वलित कर महिंद्र मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023 की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कृषि जागरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आने पर बेहद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस तरह से किसानों को एक मंच पर लाना बेहद काबिले तारीफ है. उन्होंने कार्यक्रम में आए किसानों से रासायनिक खेती को छोड़ प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि रासायनिक फर्टिलाइजर्स के इस्तेमाल से लगातार धरती के पोषक तत्व खत्म हो रहे हैं और उसकी उपज क्षमता भी कम होती जा रही है. उन्होंने कहा कि रासायनिक फर्टिलाइजर्स के इस्तेमाल से खेती जहरीली हो चुकी है. धरती से जहर लोगों के खाने में आ रहा है. जिससे लोगों में बीमारियां बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में खानपास इतना जहरिला हो चुका है की लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसान अपना और देश का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो आज ही रासायनिक खेती को छोड़ प्राकृतिक खेती को अपनाएं.

इस दौरान इस दौरान कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एम.सी. डोमिनिक और निदेशक शाइनी डोमिनिक ने अवॉर्ड शो में आने के लिए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का धन्यवाद किया. संस्थापक एम.सी. डोमिनिक ने कहा, "ये अवॉर्ड शो किसानों को उनकी पहचान दिलाने के लिए आयोजित किया गया था. मैं खुश हूं की हमारी ये पहल सफल रही है. मैं आचार्य देवव्रत का इस अवॉर्ड शो में आने और किसानों से महत्वपूर्ण विचार साझा करने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं."

पलहे सत्र में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, डॉ. यूएस गौतम- डीडीजी एक्सटेंशन, आईसीएआर, डॉ. नीलम पटेल- वरिष्ठ सलाहकार कृषि, नीति आयोग, महेश कुलकर्णी- हेड मार्केटिंग, महिंद्रा सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित रहे. सत्र के अंत में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कई किसानों को मिलेनियर फार्मर की ट्राफी देकर सम्मानित किया.

क्या है मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड?

देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है. उसकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो का पहल किया है, जिसकी सहायता से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.

वहीं, इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. इस अवॉर्ड शो में कृषि कंपनियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी भी की जाएगी. इसके अलावा, इस अवॉर्ड शो में मंत्रियों, अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.

6 से 8 दिसंबर होगा MFOI का आयोजन

बता दें कि ‘महिंद्र मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का आयोजन 6 से 8 दिसंबर 2023 तक नई दिल्ली में आईएआरआई मेला ग्राउंड, पूसा में किया जा रहा है. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल बन रहे हैं.इस कार्यक्रम में कृषि कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी, व्यावसायिक अवसरों और सेमिनार भी आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में मंत्रियों, अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं. 

English Summary: MFOI 2023 Grand opening of Mahindra Millionaire Farmer of India Award three-day program inaugurated by Gujarat Governor Acharya Devvrat
Published on: 06 December 2023, 12:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now