सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 5 December, 2023 5:07 PM IST
MFOI 2023 की दुनिया भर में सराहना

Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Award-2023: भारत इस वर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मना रहा है. 75 सालों के इस सफर में भारत ने कई आयाम स्थापित किए हैं. देश के विकास में हर क्षेत्र का अपना-अपना योगदान रहा है. लेकिन, इनमें एक क्षेत्र ऐसा भी है जिसने हर बुरे वक्त में देश को संभाला है. चाहे बात कोरोना काल की हो, अनाज संकट की या हर उस बुरे दौर की जिससे देश गुजरा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कृषि क्षेत्र की. देश की आजादी से लेकर देश के विकास में कृषि क्षेत्र का एक अहम योगदान रहा है. हर मुश्किल घड़ी में कृषि क्षेत्र हमेशा साथ रहा है. इसी वजह से इसे भारतीय अर्थव्यवस्था का आधारभूत स्तंभ भी कहा जाता है.

जब बात कृषि की हो रही तो, हम किसानों को कैसे भूल सकते हैं. यहां की लगभग 60 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है. वहीं, भारत में किसानों की कितनी भूमिका है, इसका अंदाजा 'जय जवान, जय किसान' के नारे से लगाया जा सकता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिया गया ये नारा देश में किसानों की अहमियत को दर्शाता है.

हालांकि, किसानों और खेती-किसानी को जो तरजीह मिलनी चाहिए थी. वह कभी नहीं मिली. लेकिन, अब दौर बदल चुका है, किसान अब ‘बेचारा’ नहीं है. मौजूदा वक्त में देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिन्होंने कृषि से न केवल अपनी आय दोगुनी कर ली है, बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीन कृषि पद्धतियों के माध्यम से करोड़पति भी बन गए हैं. ये सभी किसान कृषि क्षेत्र की समृद्धि और विकास के प्रमाण हैं. हालांकि, अभी भी हमारे समाज का एक वर्ग यह मानता है कि कृषि ज्यादा फायदेमंद नहीं है.

इसी मिथक को तोड़ने और भारतीय कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों की कहानी को नया आकार देने के लिए भारत का प्रमुख एग्री मीडिया हाउस ‘कृषि जागरण’ नई दिल्ली स्थित आईएआरआई, पूसा मैदान में महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 आयोजित करने जा रहा है. ताकि किसानों को भी एक नेता, अभिनेता और खिलाड़ी की तरह अलग पहचान मिल सके.

एम.सी. डोमिनिक, संस्थापक एवं प्रधान संपादक , कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड, शाइनी डोमिनिक,निदेशक कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड

वहीं, ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023 आयोजित करने के पीछे एम.सी. डोमिनिक, संस्थापक एवं प्रधान संपादक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड की दूरदर्शी सोच रही है. उन्होंने इस आयोजन के महत्व को व्यक्त करते हुए कहा, “हर किसान करोड़पति बनने की इच्छा रखता है और इस उपलब्धि को हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाना चाहिए. उनका मकसद किसानों और कृषि के प्रति लोगों की सोच को बदलने का है. वह खुद किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता भी एक किसान थे, और उन्होंने भी 14 साल के उम्र तक खेती की. जब भी वह कृषि के अलावा, अन्य क्षेत्रों की तरफ देखते थे तो उनमें किसी न किसी को रोल मॉडल रूप में पेश किया जाता था. लेकिन, कृषि क्षेत्र में न ही कोई रोल मॉडल है और न ही इसे बड़े स्तर पर पेश किया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस पहल को शुरू करने का उनके मन में विचार आया. आज से वर्षों पहले जो मैंने सपना देखा था उसे ‘एमएफओआई अवॉर्ड’ का नाम मिला है. कृषि जागरण भविष्य में किसानों के लिए कई अन्य अवॉर्ड शो भी आयोजित करेगा.”   

वहीं, शाइनी डोमिनिक, निदेशक- कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड ने कहा “कृषि क्षेत्र में पिछले कुछ दशकों में महिलाओं की भूमिका काफी तेजी से बढ़ी है. इस क्षेत्र में महिला किसानों का कदम-कदम पर योगदान है, इसके बावजूद इस क्षेत्र में अपने वजूद को लेकर महिलाएं संघर्ष कर रही हैं. आशा करती हूं कि ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023’ में उन महिला किसानों को पुरुस्कृत करने पर, जो कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर बहुत अच्छा कर रही हैं, तो महिला किसानों के प्रति माइंडसेट बदले. साथ ही इस पुरस्कार समारोह को सफल बनाने के लिए आप सभी किसान आमंत्रित हैं.”

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है एमएफओआई अवार्ड्स- 2023 की चर्चा

मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स पहल को देश के अलावा, दुनिया भर के विभिन्न देशों में सराहा जा रहा है. कई ऐसे देश हैं जहां पर मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 जैसे अवार्ड शो आयोजित करने की तैयारी हो रही है, जैसे- मलेशिया ने  ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ मलेशिया प्रोग्राम का ऐलान किया है, जापान ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ जापान’ का ऐलान किया है. वहीं कई ऐसे देश हैं जो कृषि जागरण से संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘कृषि जागरण’ किसानों से संबंधित इतना कैसे बड़ा अवार्ड शो आयोजित करने जा रहा है.

विगत 27 वर्षों से निर्बाध रूप से कार्यरत कृषि जागरण द्वारा आयोजित महिंद्रा ट्रैक्टर्स मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया- 2023 अवार्ड्स, 6 दिसंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर, 2023 तक चलेगा. इस तीन दिवसीय ‘भारतीय कृषि महाकुंभ’ में कृषि जगत से जुड़े दिग्गज हस्तियों के अलावा, देश के सभी राज्यों के सभी जिलों के किसान भी हिस्सा लेंगे. इस अवॉर्ड शो में 15 कैटेगरी में, राज्य स्तरीय, मिलेनियर और बिलेनियर किसानों को एमएफओआई- 2023 अवार्ड्स मिलेगा.

विजेता किसान जाएंगे ब्राजील

कृषि जागरण को यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया-2023 अवार्ड्स के तहत देश के दो सर्वश्रेष्ठ किसान विजेताओं को ब्राजील सरकार के सौजन्य से 8 दिसंबर को ब्राजील एम्बेसडर के द्वारा सात दिनों के लिए ब्राजील जाने के लिए टिकट दिया जाएगा जिसमें आना-जाना, खाना-पीना और रहना आदि सबकुछ शामिल होगा. मालूम हो कि अगले साल और भी किसानों को विदेश जाने का मौका मिलेगा.

मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड क्या है?

देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है. उसकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो का पहल किया है, जिसकी सहायता से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं,  बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.

वहीं, इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. इस अवॉर्ड शो में कृषि कंपनियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी भी की जाएगी. इसके अलावा, इस अवॉर्ड शो में मंत्रियों, अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे 'MFOI’ का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे 'MFOI’ का उद्घाटन

‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ का उद्घाटन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री 'MFOI किसान भारत यात्रा 2023-24'/ MFOI Kisan Bharat Yatra को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी. जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.

किसानों को 15 श्रेणियों में मिलेंगे अवॉर्ड

किसानों को 15 श्रेणियों में मिलेंगे अवॉर्ड

एमएफओआई 2023 के तहत कुल 15 श्रेणियों में किसानों को ये अवॉर्ड दिए जाएंगे. जिसमें निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं-

  1. मिलेनियर हॉर्टिकल्चर फार्मर ऑफ इंडिया

  2. मिलेनियर फील्ड क्रॉप फार्मर ऑफ इंडिया

  3. मिलेनियर प्लांटेशन फार्मर ऑफ इंडिया

  4. मिलेनियर स्पाइस फार्मर ऑफ इंडिया

  5. मिलेनियर कोआपरेटिव ऑफ द इंडिया

  6. मिलेनियर डेयरी फार्मर ऑफ इंडिया

  7. मिलेनियर पोल्ट्री फार्मर ऑफ इंडिया

  8. मिलेनियर फिशरीज फार्मर ऑफ इंडिया

  9. मिलेनियर ट्राइबल फार्मर ऑफ इंडिया

  10. मिलेनियर ऑर्गेनिक फार्मर ऑफ इंडिया

  11. मिलेनियर एफपीओ ऑफ द ईयर

  12. मिलेनियर वूमेन फार्मर ऑफ इंडिया

  13. मिलेनियर मिलेट्स फार्मर ऑफ इंडिया

  14. मिलेनियर वेटीवर फार्मर ऑफ इंडिया

  15. रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया

देश के कितने किसानों को मिलेगा एमएफओआई अवार्ड-2023?

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 में देशभर के 750 कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत आने वाले 750 से अधिक किसानों को पुरस्कार मिलेगा. जिसमें 600 से अधिक करोड़पति किसान, 50 से अधिक अरबपति किसान, 60 से अधिक राज्यस्तरीय किसानों को सम्मानित किया जाएगा.

‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड'शो में ये अतिथि होंगे शामिल

‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड'शो में ये अतिथि होंगे शामिल

तीन दिवसीय महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, ओडिशा से लोकसभा सदस्य प्रताप सारंगी, लोकसभा सदस्य महेंद्र सिंह सोलंकी, इंदौर से लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी सहित कई अन्य नेता और अधिकारी शामिल होंगे.

3 दिवसीय अवॉर्ड शो में क्या-क्या होगा?

तीन दिवसीय अवॉर्ड शो में किसानों को सम्मानित करने के अलावा किसानों के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस अवॉर्ड शो में कुल 15 सेशन होंगे. हर दिन 5 सेमिनार आयोजित किए जाएंगे. उसकी रूपरेखा इस प्रकार है-

पहला दिन

सत्र I: जिला स्तरीय पुरस्कार - करोड़पति किसान को गुजरात के माननीय राज्यपाल द्वारा अवार्ड दिया जाएगा

सत्र II: किसानों की आय बढ़ाने में उद्योग संघों की भूमिका.

सत्र III: किसानों की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कृषि बोर्डों का समर्थन.

सत्र IV: सहकारी समितियां और एफपीओ: किसानों की आय स्थिरता और वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए स्तंभ

सत्र V:  केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उद्घाटन

दूसरा दिन

सत्र VI: कृषि आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में महिला किसानों/महिला उद्यमियों के योगदान

सत्र VII: राज्य-स्तरीय कृषि विकास और किसानों की समृद्धि को बढ़ावा देने में कुलपतियों की भूमिका.

सत्र VII: विश्वसनीय कृषि-तथ्य-जांच सुनिश्चित करने में मीडिया और एफटीजे की भूमिका.

सत्र IX: कृषि में धन सृजन पर संसद के सदस्यों का दृष्टिकोण.

तीसरा दिन

सत्र X: केवीके और अटारी: किसानों की आय बढ़ाने के स्तंभ.

सत्र XI: वैश्विक बाजार: कृषि आय में बढ़ोतरी के लिए निर्यात का लाभ उठाना.

सत्र XII: कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में किसानों की आय के अवसर बढ़ाना.

सत्र XIII: किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए विषय पर उद्योग का दृष्टिकोण.

समापन सत्र - वैश्विक संदर्भ में भारत के करोड़पति किसान पुरस्कार

नोट- किसान विजिटर पास लेने के लिए लिंक https://millionairefarmer.in/get-visitor-pass/ पर विजिट करें.
अधिक जानकारी के लिए लिंक https://millionairefarmer.in/agenda/ पर विजिट करें.

English Summary: MFOI 2023 event date Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Award MC Dominic Founder Editor in Chief Krishi Jagran
Published on: 05 December 2023, 05:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now