मौसम में बदलाव के लिहाज से फरवरी माह बहुत महत्वपूर्ण होता है. हालत यह है कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ने से सूर्य की तपिश भी बढ़ती जा रही है. अगले 48 घंटों में मौसम में परिवर्तन होने की वजह से लोगों को हल्की सर्दी का सामना भी करना पड़ सकता है. आईएमडी की चेतावनी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में इस सप्ताह बारिश, बर्फबारी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.
वहीं, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, गर्जना और बर्फबारी के होने की संभावना है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के भी कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, बर्फबारी की पूरी संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों में मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे उत्तरी अफगानिस्तान पर है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी असम के ऊपर बना हुआ है. केरल से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शेष भारत में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.