MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार, 4 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में रविवार को दिल्ली में कई चीजों को लेकर बदलाव किया गया है.
शिक्षा निदेशालय ने रविवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशालय के डीओई ने अपने आदेश में कहा कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूल रविवार को बंद रहेंगे. इसी तरह मतगणना के दिन 7 दिसंबर को दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
सुबह चार बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेंशन ने भी एमसीडी चुनाव को लेकर रविवार को सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू करने की घोषणा की है. डीएमआरसी ने रविवार को मेट्रो ट्रेनों को सुबह चार बजे से चलाने की घोषणा की है. डीएमआरसी के मुताबिक 4 दिसंबर को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू होंगी. ट्रेनें सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो ट्रेनें पूरे दिन रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी.
दिल्ली परिवहन निगम ने भी सुबह तीन बजे से ही बसें चलाने का फैसला लिया है. इस दौरान 35 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी, ताकि आवागमन में दिक्कत न हो. मतगणना के दिन 7 दिसंबर, बुधवार को भी सुबह के तीन बजे से बस सेवा की शुरुआत होगी.
7 दिसंबर को रहेगी शराब ब्रिकी पर रोक
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5:30 पर थम चुका है. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं दिल्ली में रविवार को 5:30 बजे तक और 7 दिसंबर को मतगणना के दिन शराब ब्रिकी पर रोक रहेगी.