Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 18 May, 2020 12:20 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती रही हैं कि बंगाल ही देश का पथ प्रदर्शक बनेगा. अब वह बंगाल की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी भारत में विकास का मॉडल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. ममता ने ग्राम बांग्ला में कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ‘माटीर सृष्टी’ योजना की घोषणा की है जिसके तहत  50 हजार एकड़ खाली पड़ी भूमि को कृषि क्षेत्र में परिवर्तित कर उस पर यथाशीघ्र कृषि कार्य शुरू किया जाएगा. माटीर सृष्टी का हिंदी में भी सीधा अर्थ माटी की सृष्टी है. जाहिर है इसका अर्थ कृषि क्षेत्र में नया सृजन से है. ममता सरकार ने दावा किया है कि इस नई कृषि योजना से राज्य में ढाई लाख किसान व खेतीहर मजदूर लाभान्वित होंगे. करीब साढ़े छह हजार एकड़ खाली पड़ी जमीन पर कृषि संबंधी साढ़े पांच हजार माइक्रो प्रोजेक्ट पहले ही तैयार किए गए हैं. ममता ने इसे कृषि क्षेत्र में नवजागरण पैदा करने वाला ‘जय बंग्ला’ प्रोजेक्ट करार दिया है. इसलिए कि इन क्षेत्रों में अधिकांश बंजर भूमि को भी उपजाऊ बनाने की योजना सफल होगी. राज्य में पश्चिमांचल क्षेत्र के नाम से मशहूर छह जिलों बांकुड़ा, पुरूलिया, वीरभूम, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान व पश्चिम मेदिनीपुर में माटीर सृष्टी योजना पर काम शुरू किया जाएगा. ममता सरकार इसके लिए कोई ठेकेदार संस्था को नियुक्त नहीं करेगी. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के जरिए इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों से यहां लौटे मजदूरों को काम में लगाने का भी है.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए जो एक लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है उसका भी अतिरिक्त लाभ बंगाल को मिलेगा. यह बात दूसरी है कि ममता निर्मला सीतारमण के कृषि क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए का एलान करने के दो दिन पहले ही ग्राम बांग्ला के लिए माटीर सृष्टी की घोषणा कर चुकी थी. लेकिन यह भी सच है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा करने के दूसरे दिन ही 13 मई को ममता ने कृषि क्षेत्र के लिए अपनी इस योजना की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि वित्तमंत्री अलग-अलग क्षेत्रों के लिए क्रमबद्ध रूप से इसका एलान करेंगी. ममता को तभी भान हो गया था कि कृषि क्षेत्र के ढांचात विकास के लिए केंद्र सरकार बड़ा राहत पैकेज की घोषणा कर करेगी. इसलिए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहले ही अपनी कृषि योजना माटीर सृष्टी की घोषणा कर दी. अब ममता सबसे पहले अपनी कृषि योजना को बंगाल में लागू करने का हवाला देकर उसे पूरे देश में मॉडल बनाने का श्रेय लेना चाहेंगी. इसलिए कि देश भर में जब एक लाख करोड़ रुपए से कृषि क्षेत्र में ढांचागत विकास पर काम शुरू होगा तब ममता की माटीर सृष्टी योजना लगभग पूरा होने के करीब चली जाएगी. ममता ने कहा भी है कि उनकी माटीर सृष्टी कृषि क्षेत्र में देश भर में मॉडल बनेगा. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की जो बात कही है उसमें भी ममता बंगाल के अव्वल होनेका दावा करने से नहीं चुगेंगी. माटीर सृष्टी योजना की घोषणा करते हुए ममता ने राज्य में 11 लाख किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का भी दावा किया है.

पश्चिमांचल के जिन छह जिलों में 50 हजार एकड़ क्षेत्र को कृषि योग्य बनाया जाएगा उसमें कृषि के अतिरिक्त बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन आदि ग्रामीण उद्योग धंधे विकसित किए जाएंगे. किसानों के लिए 10- 20 एकड़ जमीन में विभिन्न तरह की कृषि आधारित योजनाएं शुरू की जाएगीं. परियोजना को मूर्त रूप देने में किसाना सहकारिता समिति और स्वयं सहायात समूह की भी समान रूप से भागीदारी होगी. इन क्षेत्रों में कृषि उत्पाद के विपणन में सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों को समान रूप से अवसर मिलेगा.

राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों के मुताबिक विश्वबैंक के सहयोग से ममता सरकार इसके लिए संबंधित जिलों को 5 हजार करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध कराने जा रही है. जून- जुलाई में ही संबंधित जिलाधिकारियों को फंड उपलब्ध करा दिया जागा. जिलाधिकारियों के मार्फत माटीर सृष्टी योजना को मूर्त दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 15 वें वित्त आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि इस तरह की कृषि योजनाओं में 70 प्रतिशत राशि जिलाधाकारी के मार्फत खर्च होगी और शेष 30 प्रतिशत राशि बराबर- बराबर जिला परिषद और पंचायत समिति के मार्फत खर्च करनी होगी. जाहिर है 50 हजार एकड़ भूमि में माटीर सृष्टी योजना को मूर्त रूप देने पर ग्राम बांग्ला में कृषि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और किसानों की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी. पश्चिम बंगाल में कुल 52.05 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि है. वैसे राज्य में कृषि भूमि का दायरा 92 प्रतिशत तक है जिसमें राज्य के पूरे भौगोलिक क्षेत्र के 68 प्रतिशत हिस्से पर कृषि उपज होता है. 50 हजार एकड़ भूमि को और शामिल कर लेने से बंगाल में कृषि भूमि क्षेत्र का दायरा बढ़ जाएगा.  

English Summary: Mater Srishti Yojana will be a model of rural economy, 11 lakh farmers will get benefit of KCC
Published on: 18 May 2020, 12:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now