RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 3 June, 2025 5:08 PM IST
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

बिहार की धरती एक बार फिर अपनी अनोखी खुशबू से देश-दुनिया का ध्यान खींच रही है. खासतौर पर मर्चा चावल जो बिहार के किसानों के द्वारा उगाई जा रही है. इस चावल की महक न केवल भोजनों को लज्जतदार बनाती है, बल्कि अब यह वैश्विक बाजार में अपनी पहचान भी बना रही है. 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के अंतर्गत पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से संवाद किया, तो कई अहम जानकारियाँ सामने आईं. किसानों ने बताया कि इस खास चावल का वर्तमान में प्रति हेक्टेयर उत्पादन 25 से 30 क्विंटल है, जबकि अन्य आम धान की किस्में 40 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देती हैं.

देश-विदेश में इस मर्चा चावल को खरीदने के लिए किसानों के पास फोन आते हैं. आइए जाने कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से क्या कुछ कहा...

किसानों की मांग – बेहतर बीज, ज़्यादा आमदनी

किसानों ने साफ कहा कि अगर मर्चा चावल का बेहतर बीज (ब्रीडर सीड) तैयार हो जाए, तो न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि उनकी आमदनी में भी इज़ाफा होगा. इसकी मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) को निर्देशित किया है कि इस दिशा में तत्काल अनुसंधान शुरू किया जाए.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों के साथ की बातचीत

महक ही इसकी असली पहचान

इस चावल की सबसे बड़ी खासियत है इसकी तेज और प्राकृतिक सुगंध, जो पकते ही पूरे घर को महका देती है. इस चावल की इन्हीं खासियतों के चलते सरकार के द्वारा बिहार के इस मर्चा चावल को जीआई टैग भी दिया गया है. स्थानीय किसान आनंद कुमार ने बताया, "हमारे दादा-बाबा से लेकर अब तक हम इसी चावल की खेती कर रहे हैं. विदेशों तक से फोन आते हैं कि मर्चा चावल अमेरिका ले जाना है."

भंडारण की खास बात

जहां आम चावल 1-1.5 महीने में खराब हो जाते हैं, वहीं मर्चा चावल को अगर डीप फ्रीजर में रखा जाए, तो छह महीने तक इसकी गुणवत्ता बनी रहती है. यह इसकी निर्यात क्षमता को भी बढ़ाता है.

कीमत और बाजार

2013 के आसपास मर्चा चावल की कीमत 2000 रुपए प्रति क्विंटल थी, लेकिन आज यह 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है. हालांकि उत्पादन कम होने की वजह से इसकी उपलब्धता सीमित रहती है.

वैज्ञानिक सीधे किसानों के बीच

ICAR के वैज्ञानिक अब खुद खेतों में जाकर किसानों की ज़रूरत समझेंगे और उसी के अनुसार शोध करेंगे. अधिकारी ने कहा, "हमारा उद्देश्य यही है कि रिसर्च केवल लैब में न रह जाए, बल्कि खेत में किसानों के काम आए."

English Summary: Marcha rice Variety special Union Agriculture Minister instructions to ICAR for research farmers benefits
Published on: 03 June 2025, 05:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now