Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 फरवरी, 2024) को मन की बात के 110वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खेती-किसानी से लेकर कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने किसानों को कुछ विशेष सहाल भी दी. खेती-किसानी में बढ़ती महिलाओं की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, खासकर गांवों में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन चला सकेंगी. लेकिन, आज वे संभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में इसकी चर्चा हो रही है और सभी की जुबान पर ड्रोन दीदी छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि ये मुहिम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें रोजगार भी प्रदान करें. मुझे अपनी देश की महिलाओं और ड्रोन दीदी पर पूरा भरोसा है.
PM ने किया बिहार के भावेश का जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान भोजपुर के रहने वाले भीम सिंह भवेश का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति का मौलिक सिद्धांत है 'परमार्थ परमो धर्म'. यानी कि दूसरों की मदद करना ही हमारा प्रमुख कर्तव्य है. वास्तविकता में, भीम सिंह भवेश जैसे अनगिनत लोग भावनापूर्ण रूप से दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. कुछ ऐसे ही व्यक्ति हैं बिहार में भोजपुर के भीम सिंह भवेश जी. बता दें कि भीम सिंह भवेश अपने गांव में काफी प्रसिद्ध है. वे लोगों की मदद करते रहते हैं. खासकर तब जब लोगों को कोई फॉर्म भरना हो या सरकारी काम में किसी मदद की जरूरत हो.
बकरी पालन करने पर जोर
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने किसानों को बकरी पालन करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन, गांव के लोगों की आजीविका के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का भी एक बड़ा माध्यम बन रहा है. इस प्रयास के पीछे जयंती महापात्रा जी और उनके पति बीरेन साहू जी का एक बड़ा फैसला है. जयंती जी और बीरेन जी ने यहां एक दिलचस्प माणिकास्तु गोट बैंक (Goat Bank) भी खोला है. वे सामुदायिक स्तर पर बकरी पालन को बढ़ावा दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब बात पशु पालन के आती है, तो हम गाय और भैंस तक ही बात करते हैं और बकरी को छोड़ देते हैं. लेकिन बकरीयां भी एक महत्वपूर्ण पशु हैं. भारत में कई जगहों पर लोग बकरी पालन में शामिल हैं. उदाहरण के लिए, ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन गांव निवासियों के लिए मुख्य आजीविका स्रोत बन रहा है. उन्होंने कहा किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मन की बात के प्रसारण पर भी एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अगले तीन महीनों तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा.