Mandi Price: आज 26 सिंतबर को मंडी के भाव की बात करें तो अरहर, उड़द और चना के दामों में गिरावट देखने को मिली है. बाजार में नई मक्का की आवक भी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि नई मक्का के बाजार में आ जाने से दामों में उछाल देखने को मिलेगा. लेकिन मक्का में नमी अधिक होने से दाम कम हो सकता है. जहां एक ओर दलहन की खरीदी कम होने से चना, मूंग, अरहर और उड़द की कीमत में कमी देखी जा सकती है. चना कांटा 50 से घटकर 6200 प्रति क्विंटल पर हो गया है. वहीं लोगों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में एक बार फिर से बेसन, चना और दाल की मांग बढ़ेगी और कीमत में उछाल देखने को मिलेगी.
दलहन के दामों का भाव
विशाल चना कांटा 6200 से बढ़कर 6400 प्रति क्विंटल
चना कांटा 6400 से बढ़कर 6500 प्रति क्विंटल
एवरेज मूंग 7500 से बढ़कर 8300 प्रति क्विंटल
मूंग 9100 से बढ़कर 9200 प्रति क्विंटल
नया मूंग 9600 से बढ़कर 9900 प्रति क्विंटल
निवाड़ी तुअर 11500 प्रति क्विंटल
उड़द बेस्ट 9000 से बढ़कर 9300 प्रति क्विंटल
उड़द मीडियम 7000 से बढ़कर 8400 प्रति क्विंटल
हल्का उड़द 3000 से बढ़कर 4000 प्रति क्विंटल
मसूर 6300 से बढ़कर 6400 प्रति क्विंटल
इसे भी पढ़ें- Mandi Rate: मंडी में अनाज, मसाले, फल और सब्जी के ताजा भाव
प्रत्येक दालों के भाव में आज 100 रुपये की वृद्धि देखने को मिली है, जो इस प्रकार है.
तुअर 14000 से बढ़कर 14100 प्रति क्विंटल
मीडियम तुअर 14900 से बढ़कर 15000 प्रति क्विंटल
बेस्ट तुअर 15500 से बढ़कर 15600 प्रति क्विंटल
उड़द दाल 10700 से बढ़कर 10800 प्रति क्विंटल
बेस्ट उड़द 10900 से बढ़कर 11000 प्रति क्विंटल
मसूर अब 7800 से बढ़कर 7900 प्रति क्विंटल
मूंग दाल 10700 से बढ़कर 10900 प्रति क्विंटल
बेस्ट मूंग दाल 11000 से बढ़कर 11100 प्रति क्विंटल
चना दाल अब 8200 से बढ़कर 8300 प्रति क्विंटल
बेस्ट चना दाल अब 8600 से बढ़कर 8700 प्रति क्विंटल
अनाज के भाव में अधिक वृद्धि देखने को मिली है, जो इस प्रकार है
आमचूर 3550 से बढ़कर 3650 प्रति क्विंटल
मूंग 4000 से बढ़कर 8340 प्रति क्विंटल
गेहूं 2300 से बढ़कर 3126 प्रति क्विंटल
देसी चना 4380 से बढ़कर 6705 प्रति क्विंटल
मिर्ची 14010 से बढ़कर 14050 प्रति क्विंटल
सोयाबीन 2700 से बढ़कर 4845 प्रति क्विंटल
मेंथी 1500 से बढ़कर 2500 प्रति क्विंटल
बाटला 3000 से बढ़कर 3780 प्रति क्विंटल
मक्का 1430 से बढ़कर 1978 प्रति क्विंटल
डॉलर चना 7290 से बढ़कर 15930 प्रति क्विंटल
सब्जी और फलों का भाव में भी अधिक बढ़ोतरी हुई है, जो इस प्रकार है.
खीरा 2000 से बढ़कर 3000 प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश आलू 800 से बढ़कर 1160 प्रति क्विंटल
ज्योति आलू 1000 से बढ़कर 1500 प्रति क्विंटल
सोना आलू 1000 से बढ़कर 1350 प्रति क्विंटल
पुखराज आलू 800 से बढ़कर 1300 प्रति क्विंटल
सुपर प्याज 2000 से बढ़कर 2300 प्रति क्विंटल
प्याज मीडियम 1500 से बढ़कर 1900 प्रति क्विंटल
नया देसी लहसुन 7000 से बढ़कर 12000 प्रति क्विंटल
टमाटर 1200 से बढ़कर 3000 प्रति क्विंटल
हरी मिर्च 1000 से बढ़कर 2465 प्रति क्विंटल