MFOI:कृषि की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों को एक अलग पहचान दिलाने और सम्मानित करने के लिए भारत का प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023' का आयोजन करने जा रहा है. तीन दिवसीय इस अवॉर्ड शो का आगाज बुधवार (6 दिसंबर) से होगा, जो 8 दिसंबर तक चलेगा. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. वहीं, इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’/‘Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2023’ का उद्घाटन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री 'MFOI किसान भारत यात्रा 2023-24/ MFOI Kisan Bharat Yatra को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' स्मार्ट गांवों की स्थापना और ग्रामीण परिदृश्य को बदलने के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी.जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है. ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.
श-दुनिया में एमएफओआई अवार्ड्स की गूंज
मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स पहल को देश के अलावा, दुनिया भर के विभिन्न देशों में सराहा जा रहा है. कई ऐसे देश हैं जहां पर मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 जैसे अवार्ड शो आयोजित करने की तैयारी हो रही है, जैसे- मलेशिया ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ मलेशिया प्रोग्राम का ऐलान किया है, जापान ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ जापान’ का ऐलान किया है. वहीं कई ऐसे देश हैं जो कृषि जागरण से संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘कृषि जागरण’ किसानों से संबंधित इतना कैसे बड़ा अवार्ड शो आयोजित करने जा रहा है.
ये हैं एमएफओआई अवार्ड्स के मुख्य स्पॉन्सर्स
एमएफओआई का शीर्षक प्रायोजक महिंद्रा ट्रैक्टर्स है, जबकि बैंकिंग पार्टनर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) है. इसी तरह किट प्रायोजक धानुका एग्रीटेक लिमिटेड है, जबकि खाद्य और पेय भागीदार आनंद, बीरा, एमडीएच, सफल, डीसीएम श्रीराम शुगर और डाबर हरे कृष्ण गौशाला हैं. वहीं, अन्य महत्वपूर्ण प्रायोजकों में कोरोमंडल फ्यूचर पॉजिटिव, एफएमसी कॉरपोरेशन केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, होंडा, सोमानी सीड्ज़, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स), और एजीएमए प्राइवेट लिमिटेड शामिल है.
कार्यक्रम में लगेंगे इन संस्थानों के स्टॉल
एमएफओआई में भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड, देहात, फ्रॉम सीड्स टू मार्केट, जेनक्रेस्ट, गोकुल एग्री इंटरनेशनल लिमिटेड, महिंद्रा फाइनेंस, पीआई इंडस्ट्रीज, सैनी, स्टिहल, विलोवुड, एडीएस एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड, अमूल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भोलानाथ, कृषि प्रार्थना. एलोरा, डॉ. गोयल, GROWiT, ISAB, कलश, ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्टीग्लोबल, स्टेनली ब्लैक एंड डेकर, बारामती एग्रो आदि जैसे संस्थानों द्वारा एग्जीबिशन और स्टॉल लगाए जाएंगे.