सिखों के पहले धर्मगुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के मौके पर देश भर में उत्साह का माहौल रहा. इस दौरान भारत की नंबर वन ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के कर्मचारियों ने भी प्रकाश पर्व को खास अंदाज में मनाया. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड मुंबई फार्म डिवीज़न के कर्मचारियों ने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में जाकर लंगर में सेवा की. वहीं कंपनी ने गुरुद्वारे को अर्जुन अल्ट्रा 605 डीआई ट्रैक्टर भी भेट स्वरूप दी.
इस मौके पर नेशनल सेल्स हेड एम एंड एम लिमिटेड फार्म डिवीज़न सुनील जॉनसन ने कहा कि " फाइनेंसियल गोल्स के साथ-साथ कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी समझती है." उन्होने कहा कि " बाबा गुरू नानक देव जी भी एक किसान ही थे. और उन्हे खेती बहुत पसंद थी. हमारी कंपनी भी किसानों के लिए काम करती है और हम चाहते हैं कि गुरू नानक देव जी से सीख लेकर किसान भाई उन्नत खेती करें." तो वही शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी सेक्रेटरी महिंदर सिंह अल्हि ने कहा कि " निसंदेह महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी किसानों की सच्ची दोस्त है. यही कारण है कि वर्षों से कंपनी के सभी कृषि मशीन नंबर वन बने हुए हैं."