PM Kisan Yojana 21वीं किस्त: नवंबर के किस सप्ताह में आएंगे पैसे? जानिए लेटेस्ट अपडेट और संभावित तारीख गेंहू की इन टॉप 10 किस्मों से किसान प्राप्त कर सकते हैं 80 क्विंटल तक पैदावार, जानें अन्य खासियत! राज्य सरकार की बड़ी सौगात! 90% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, जानें कैसे मिलेगा लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 5 November, 2025 10:44 AM IST
इन 16 जिलों के किसान करा पाएंगे धान उपार्जन पंजीकरण ( Image Source - Freepik)

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, जो किसान अभीतक धान उपार्जन के लिए पंजीकरण नहीं कर पाएं थे. वह अब धान उपार्जन का पंजीकरण 6 नवंबर तक करा सकते हैं. मतलब, राज्य सरकार ने धान उपार्जन की पंजीयन तारीख को आगे बढ़ा दिया है और राज्य के 16 जिलों के किसान ही इस घोषणा का फायदा उठा पाएंगे. सरकार का यह फैसला किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने और MSP योजना का लाभ लेने के लिए लिया गया है.

वहीं, कुछ किसान खराब मौसम और तकनीकी समस्याओं की वजह से निर्धारित समय पर अप्लाई नही कर पाएं थे, जिसके कारण उनको MSP का लाभ नहीं मिल पाता, लेकिन राज्य सरकार के इस कदम से किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य मिल पाएंगा.

किन 16 जिलों के किसान कर सकते पंजीयन?

मध्यप्रदेश के 16 जिलों के लिए ही राज्य सरकार ने पंजीकरण तारीख में ब़ड़ा बदलाव किया है. ताकि इन जिलों में जो इच्छुक किसान भाई थे. वह किसी समस्या के चलते आवेदन नही कर पाएं थे, लेकिन अब उनको सरकार ने दूसरा मौका दिया है, ताकि वह 6 नवंबर तक निर्धारित तारीख पर अपना नाम पंजीयन करा सकें. इन 16 जिलों के किसान करा सकते हैं अपना नाम दर्ज- डिण्डौरी, मण्डला, बालाघाट, सतना, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, दमोह, सिवनी, मैहर, उमरिया, जबलपुर, सीधी, अलीराजपुर, बैतूल, पन्ना

सरकार का उद्देश्य

मध्यप्रदेश सरकार ने यह फैसला ‘कृषि से समृद्धि का संकल्प, किसान कल्याण का प्रण’ के तहत लिया है. ताकि कोई भी पात्र किसान अपनी फसलों को कम दाम में बेचने के लिए मजबूर न हो और वह सही कीमत पर अपनी फसलों को बाजार में बेच सकें. साथ ही अगर किसान धान का रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, तो वह अपनी आमदनी में भी इजाफा कर सकते हैं.

आवेदन प्रकिया

  • किसान अपने धान उपार्जन के लिए पंजीकरण कराने के लिए पंजीयन केंद्र, ई-उपार्जन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके अलावा वह CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन बड़ी आसानी से करा सकते हैं.

  • किसान इस बात का ध्यान पर जरुर गौर दें कि-

  1. उनके पास आधार कार्ड,

  2. भूमि दस्तावेज

  3. बैंक पासबुक और फसल विवरण सभी दस्तावेज हो.

  4. रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी होने के बाद किसानों को एक रसीद मुहैया कराई जाएगी, जिसके आधार पर वे अपनी उपज को उपार्जन केंद्र पर बेच पाएंगे.

किसानों को क्या होगा लाभ?

राज्य सरकार के इस कदम से किसानों को बड़ा लाभ होगा वह अपनी फसलों को MSP रेट पर बाजारों में बेच पाएंगे और अधिक कमाई कर सकेंगे. वहीं, किसानों के लिए सरकार की यह मदद उन्हें सशक्त और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में कामगार साबित हो सकती है.

 

English Summary: Madhya Pradesh government has announced significant date paddy procurement registration in these 16 districts
Published on: 04 November 2025, 10:16 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now