मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मौसम विभाग द्वारा जरूरी जानकारी साझा की गई है. इस भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य कृषि-मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने रबी एवं जायद समेत कई फसलों (Rabi and Zaid Crops) के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में चलिए जानते इस एडवाइजरी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, लेकिन ध्यान रहे की ये एडवाइजरी 29 मई 2022 तक के लिए ही जारी की गई है.
CENTRAL NARMADA के किसानों के लिए जरूरी सलाह
Green gram- हरे चने की फसल की निगरानी कीट एवं कीटों के लिए करें.
Okra- अगर भिंडी की फसल के पत्तें मुड़ने से पीले हो रहे हो तो इसको नियंत्रित करने के लिए 15 लीटर पानी में कीट स्प्रे Imedachlorprid 5-7 ml मिला कर इसका छिड़काव करें.
NIMAR VALLEY के किसानों के लिए सलाह
Arhar & Cotton- किसान अरहर और कपास की बुवाई के लिए खेत तैयार करें और प्रमाणित स्रोत से ही बीज खरीदें. इसके बाद पानी की उपलब्धता देखकर इसकी बुवाई कर दें.
ये भी पढ़ें: Bihar Crop Advisory: फसल सुरक्षा के लिए किसान जल्द कर लें ये काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान, मौसम विभाग की चेतावनी
MALWA PLATEAU के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
Barseem- मई के इस सप्ताह के दौरान ही चारा फसलों के रूप में ग्वार, मक्का, बाजरा, क्लस्टर बीन की बुवाई करें. इस दौरान बीजों के अधिकतम अंकुरण के लिए पर्याप्त नमी होनी चाहिए. बुवाई 3-4 सेंटीमीटर की गहराई पर और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 25-30 सेमी होनी चाहिए.
JHABUA HILLS के लिए मौसम विभाग की एडवाइजरी
यहां मौसम के साफ रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक सामान्य से अधिक तापमान के साथ बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि इस दौरान मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे. इसको देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फसलों और सब्जियों को सुबह या शाम के समय छिड़काव या ड्रिप के माध्यम से सिंचाई करें.
फलों के फसलों को लेकर मौसम विभाग ने किसानों को कहा है कि वो आम के बाग में 7 से 10 दिन के अंतराल पर सिंचाई करते रहें.
VINDHYAN PLATEAU के किसानों के लिए सलाह
जो किसान पशुपालन करते हैं उनके लिए मौसम विभाग ने कहा है कि इस मौसम में पशुओं के हाथ-पैर-मुंह में रोग फैलने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में जल्दी से रोग नियंत्रण के लिए पशुओं का टीकाकरण करा लें. वही बकरियों में पीपीआर रोग को नियंत्रित करने के लिए बकरी का टीकाकरण करें.