देश में कोरोना महामारी के बाद से कई तरह की खतरनाक बीमारियां सामने आ रही हैं. इसी में से एक लंपी वायरस (lumpy virus) भी है, जो पशुओं पर अपना कहर बरपा रही है. बता दें कि इस वायरस के चलते अब तक देशभर में हजारों की संख्या में गाय अपनी जान गंवा चुकी हैं. लेकिन यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ राज्यों में इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा चुका है और वहीं कुछ राज्यों में इसका कहर अभी भी जारी है.
देखा जाए तो बिहार में गायों में लंपी वायरस का खतरा (lumpy virus threat) अभी भी बना हुआ है. वहीं आए दिन इस वायरस से गायों की संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी सिलसिले में पशुपालन विभाग ने करीब 19 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि इस परेशानी को जल्द से जल्द हल किया जा सके. ये ही नहीं सरकार ने यह भी आदेश जारी किया है कि दूसरे राज्यों से आने वाली गायों को 14 दिन तक के लिए क्वारनटाइन किया जाना चाहिए. इसी के साथ सरकार ने दरभंगा, पटना, पूर्णिया, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, गया और बक्सर जिलों में लंपी रोग को लेकर रेड जोन जारी कर दिया है.
पशु चिकित्सा विभाग ने शुरू किया पशु टीकाकरण अभियान
पशु चिकित्सा विभाग ने 9 जनवरी 2023 से भी बिहार के लगभग 28 जिलों में लंपी संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान में सरकार ने लगभग 1.5 करोड़ पशुओं के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने पर सरकार जुटी हुई है. इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग (veterinary department) ने राज्य के गौवंशों के लंपी संक्रमण से लड़ने के लिए गांव-गांव में जाकर टीकाकरण करने पर भी जोर दे रही है. इस संदर्भ में विभाग ने सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0612-2226049 भी जारी किया है. ताकि लोग इस नंबर पर कॉल कर विभाग से संपर्क कर सकें.
बता दें कि इस सिलसिले पर विभाग ने एक ट्वीट भी जारी किया है. ताकि इस खतरनाक बीमारी के बारे में लोगों को अधिक जानकारी मिल सके और समय पर अपने पशुओं का टीकाकरण करवा सके.
ट्वीट देंखे-
जानें किन जिलों में तेजी से जारी है टीकाकरण का अभियान
जैसे कि आपको ऊपर बताया कि बिहार के कई जिलों में 9 जनवरी 2023 से टीकाकरण अभियान जारी है. इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमुर, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, बांका, जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पं.चंपारण, पू. चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगुसराय, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, सिवान, गोपालगंज, गया, पूर्णिया जिलें शामिल हैं. इसके बाद से बाकी अन्य जिलों में यह अभियान जारी किया जाएगा. जिसकी तिथि नीचे दी गई है.
ये भी पढ़ें: लंपी वायरस से पशुओं की मौत पर पशुपालकों को मिलेगा मुआवजा, पढ़ें पूरी खबर
लखीसराय में 13 जनवरी 2023
मधेपुरा में 14 जनवरी 2023
अररिया में 21 जनवरी 2023
मुंगेर में 28 जनवरी 2023
सुपौल में 30 जनवरी 2023
सीतामढ़ी में 15 फरवरी 2023
भागलपुर, दरभंगा में 1 मार्च 2023
शिवहर, सारण में 3 मार्च 2023