मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 15 January, 2023 2:58 PM IST
लंपी के नि:शुल्क टीके, लिस्ट में देखें आपके गांव का नाम है या नहीं

देश में कोरोना महामारी के बाद से कई तरह की खतरनाक बीमारियां सामने आ रही हैं. इसी में से एक लंपी वायरस (lumpy virus) भी है, जो पशुओं पर अपना कहर बरपा रही है. बता दें कि इस वायरस के चलते अब तक देशभर में हजारों की संख्या में गाय अपनी जान गंवा चुकी हैं. लेकिन यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ राज्यों में इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा चुका है और वहीं कुछ राज्यों में इसका कहर अभी भी जारी है.

देखा जाए तो बिहार में गायों में लंपी वायरस का खतरा (lumpy virus threat) अभी भी बना हुआ है. वहीं आए दिन इस वायरस से गायों की संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी सिलसिले में पशुपालन विभाग ने करीब 19 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि इस परेशानी को जल्द से जल्द हल किया जा सके. ये ही नहीं सरकार ने यह भी आदेश जारी किया है कि दूसरे राज्यों से आने वाली गायों को 14 दिन तक के लिए क्वारनटाइन किया जाना चाहिए. इसी के साथ सरकार ने दरभंगा, पटना, पूर्णिया, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, गया और बक्सर जिलों में लंपी रोग को लेकर रेड जोन जारी कर दिया है.

पशु चिकित्सा विभाग ने शुरू किया पशु टीकाकरण अभियान

पशु चिकित्सा विभाग ने 9 जनवरी 2023 से भी बिहार के लगभग 28 जिलों में लंपी संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान में सरकार ने लगभग 1.5 करोड़ पशुओं के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने पर सरकार जुटी हुई है. इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग (veterinary department) ने राज्य के गौवंशों के लंपी संक्रमण से लड़ने के लिए गांव-गांव में जाकर टीकाकरण करने पर भी जोर दे रही है. इस संदर्भ में विभाग ने सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0612-2226049 भी जारी किया है. ताकि लोग इस नंबर पर कॉल कर विभाग से संपर्क कर सकें.

बता दें कि इस सिलसिले पर विभाग ने एक ट्वीट भी जारी किया है. ताकि इस खतरनाक बीमारी के बारे में लोगों को अधिक जानकारी मिल सके और समय पर अपने पशुओं का टीकाकरण करवा सके.

ट्वीट देंखे-

जानें किन जिलों में तेजी से जारी है टीकाकरण का अभियान

जैसे कि आपको ऊपर बताया कि बिहार के कई जिलों में 9 जनवरी 2023 से टीकाकरण अभियान जारी है. इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमुर, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, बांका, जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पं.चंपारण, पू. चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगुसराय, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, सिवान, गोपालगंज, गया, पूर्णिया जिलें शामिल हैं. इसके बाद से बाकी अन्य जिलों में यह अभियान जारी किया जाएगा. जिसकी तिथि नीचे दी गई है.

ये भी पढ़ें: लंपी वायरस से पशुओं की मौत पर पशुपालकों को मिलेगा मुआवजा, पढ़ें पूरी खबर

लखीसराय में 13 जनवरी 2023

मधेपुरा में 14 जनवरी 2023

अररिया में 21 जनवरी 2023

मुंगेर में 28 जनवरी 2023

सुपौल में 30  जनवरी  2023

सीतामढ़ी में 15 फरवरी 2023

भागलपुर, दरभंगा में 1 मार्च 2023

शिवहर, सारण में 3 मार्च 2023

English Summary: Lumpy Vaccination Free Lumpy vaccines are being given to cows in every village, see the name of your area in the list
Published on: 15 January 2023, 03:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now