Lumpy Skin Disease: देश में एक के बाद एक कई रोग लगातार फैल रही हैं. पहले कोरोना वायरस फिर मंकीपॉक्स का आतंक और अब एक नया रोग का आतंक देश में तेजी से पैर पसार रहा है. ये नया रोग इंसान नहीं, बल्कि मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. इस रोग से अब तक गुजरात और राजस्थान में 3 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है.
भारत में लंबी स्कीन डिजिज की दस्तक
दरअसल, देश के गुजरात और राजस्थान में लंबी स्कीन डिजिज (Lumpy Skin Disease) की दस्तक हो गई है. ये रोग मवेशियों में तेजी से फैल रहा है. इस बात का अंदाजा आप मवेशियों की मौत के आंकड़ों से लगा सकते हैं. अब तक दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 3 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं आधा गुजरात इसकी चपेट में है. राजस्थान में भी ये तेजी से फैल रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं दोनो राज्यों के ताजा हालातों के बारे में...
ये भी पढ़ें: गाय समेत कई दुधारू पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
गुजरात में लंबी स्कीन डिजिज के ताजा हालात
राज्य के लगभग 20 जिले लंबी स्कीन डिजिज से बुरी तरह प्रभावित हैं. 1 अगस्त तक के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 2,083 गांवों में ये रोग फैल चुका है. वहीं अब तक इससे 55,950 मवेशी संक्रमित हो चुके हैं और 1,565 मवेशियों की मौत हो गई है.
बता दें कि राज्य में लगभग 2 करोड़ मवेशी और भैंस की आबादी है. ऐसे में सरकार अलर्ट मोड पर है. राज्य सरकार के अनुसार, अभी तक 8 लाख से अधिक मवेशियों को वायरस के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है.
राजस्थान में Lumpy Skin Disease की ताजा खबरें
राजस्थान के नौ जिलों में वायरल संक्रमण फैल गया है, ज्यादातर गुजरात से सटे हुए जिले ही इस बीमारी का केंद्र है. यहां लगभग 50,000 से ज्यादा मवेशी इस वायरल से संक्रमित हो चुके हैं.