LPG Price Hike: आज मार्च महीने का पहला दिन है और इसी के साथ आज से LPG गैस कंपनी ने गैस सिलेंडर के नए रेट की लिस्ट भी जारी कर दी है. देखा जाए तो मार्च माह का पहला ही दिन महंगाई के साथ शुरू हुआ है. दरअसल, गैस कंपनी द्वारा जारी किए गए LPG Gas Cylinder के दाम में बढ़ोतरी की गई है, जिसका असर जनता की जेब पर देखने के मिल सकता है. लेकिन वहीं, अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. अनुमान है कि जल्द ही घरों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि मार्च महीने में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इतने रुपये बढ़े सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में करीब 25 रुपये महंगा हुआ और मुंबई में लगभग 26 रुपये महंगा हुआ है. ठीक इसी तरह से देश के अन्य शहरों में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
LPG गैस सिलेंडर के नए दाम की लिस्ट
IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए गैस सिलेंडर के नए दाम की 1 मार्च, 2024 यानी की आज से ही देशभर में लागू हो जाएंगे. बता दें कि दिल्ली में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आपको 1795 रुपये में मिलेगा. वहीं, मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1749 रुपये में और कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1911 रुपये में अब से मिलेगा.
अब बाहर खाना होगा और महंगा
कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होने के चलते, भोजन और होटल उद्योग पर इसका असर साफ देखने को मिलेगा. आम जनता के लिए रेस्टोरेंटों में खाना-खाना की चीजें महंगी हो सकती है. ऐसे में इस महंगाई का असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा.
ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत/How to Check LPG Price
गौरतलब है कि तेल कंपनी के द्वारा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल नए रेट्स जारी करती है. अगर आप रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके अपने शहर के गैस सिलेंडर की कीमत चेक कर सकते हैं.