Weather Update: आज इन 7 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान! महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने सितंबर 2025 में दर्ज की 50% वृद्धि, घरेलू बिक्री 64,946 ट्रैक्टर तक पहुंची एनएचआरडीएफ द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 1 October, 2025 2:42 PM IST
LPG सिलेंडर के दामों में इजाफा (image source - AI generate)

अक्टूबर का महीना जैसे ही दस्तक देता है, देशभर में त्योहारों की रौनक शुरू हो जाती है. दशहरा, दिवाली, करवा चौथ, भाई दूज जैसे बड़े पर्व न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. ऐसे में आम आदमी की जरूरतें और खर्चे दोनों बढ़ जाते हैं. बाजार में खरीदारी की चहल-पहल बढ़ जाती है और लोग घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और पकवान बनाने तक पर खूब खर्च करते हैं. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि ने आम लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. गैस एजेंसी की ओर से 1 अक्टूबर 2025 से 19 किलो वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है, जो खासकर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और कैटरिंग व्यवसाय में उपयोग होते हैं.

कहां कितनी बढ़ोतरी?

गैस कंपनियों की ओर से जारी किए गए नए रेट्स के मुताबिक, 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में अलग-अलग बढ़ाई गई है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कोलकाता और चेन्नई में दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली और मुंबई में भी दाम में करीब 15.5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कोलकाता में पहले 1684 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1700.5 रुपये में मिलेगा. वहीं चेन्नई में यह कीमत 1738 रुपये से बढ़कर 1754.5 रुपये हो गई है.

घरेलू उपभोक्ताओं को राहत

जहां वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल कोई बुरी खबर नहीं है. 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि आम रसोई गैस सिलेंडर पहले जैसे ही रेट पर उपलब्ध रहेंगे.

विभिन्न महानगरों में 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें इस प्रकार-

  • दिल्ली में 853 रूपये

  • कोलकाता 879 रूपये 

  •  मुंबई 852.5 रूपये

  • चेन्नई 868.5 रूपये

होटल और रेस्टोरेंट पर असर

19 किलो वाले सिलेंडर में बढ़ोतरी का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग बिजनेस पर पड़ेगा. आमतौर पर इन जगहों पर खाना बनाने से लेकर अन्य कामों में बड़े पैमाने पर गैस की खपत होती है. ऐसे में एलपीजी सिलेंडर महंगा होने से उनका खर्च भी बढ़ जाएगा. इसका असर ग्राहकों तक भी पहुंच सकता है, क्योंकि व्यापारी अक्सर बढ़ा हुआ खर्च कीमतों में शामिल कर देते हैं.

English Summary: LPG Price Hike Gas cylinders become costlier before Diwali know the new rates here
Published on: 01 October 2025, 02:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now