LPG Gas Cylinder: नए साल की शुरुआत एलपीजी ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है. 1 जनवरी 2025 को ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी/LPG price cut की है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर के दाम में 14 से 16 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देशभर में कॉमर्शियल सिलेंडर के नए दाम/Commercial Cylinder Price
- दिल्ली: 19 किलो का सिलेंडर 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये का हो गया है.
- कोलकाता: 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये का हो गया है.
- मुंबई: 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये का हो गया है.
- चेन्नई: 1980.50 रुपये से घटकर 1966 रुपये का हो गया है.
दिसंबर में महंगे हुए थे दाम
पिछले महीने, 1 दिसंबर को, 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में इसकी कीमत 1818.50 रुपये थी, जो नवंबर में 1802 रुपये थी. इसी तरह, अन्य महानगरों में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं.
पांच महीने बाद राहत
पिछले पांच महीनों में लगातार कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी. अगस्त से दिसंबर तक हर महीने कीमतें बढ़ाई गईं. जनवरी में पहली बार कीमतों में कटौती की गई है, जिससे ग्राहकों को राहत मिली है.
घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- दिल्ली: 803 रुपये
- कोलकाता: 829 रुपये
- मुंबई: 802.50 रुपये
- चेन्नई: 818.50 रुपये
सरकारी तेल कंपनियां/Government oil companies हर महीने की शुरुआत में कीमतों में बदलाव करती हैं. जनवरी में कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.