Gas Cylinder Prices Update: 1 अगस्त की सुबह एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
नए रेट के मुताबिक, 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगभग 33 रुपए से 35 रुपए तक की कमी की गई है. दूसरी ओर, 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर/ Domestic LPG Cylinder की दरें पिछले चार महीनों से स्थिर बनी हुई हैं.
प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के नए रेट
- दिल्ली: 1631 रुपए (जुलाई में 1665 रुपए)
- कोलकाता: 1734 रुपए (जुलाई में 1769 रुपए)
- मुंबई: 1582.50 रुपए (जुलाई में 1616 रुपए)
- चेन्नई: 1789 रुपए (जुलाई में 1823.50 रुपए)
यह लगातार दूसरा महीना है जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई है. जून और जुलाई में भी इसमें कटौती दर्ज की गई थी.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
Domestic Gas Cylinder Price/ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल 2025 से स्थिर बनी हुई है, जब इसमें 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. दिल्ली में अब भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 853 रुपए है. अन्य प्रमुख शहरों में आज के ताजा रेट कुछ इस प्रकार हैं:
- पटना: 942.50 रुपए
- लखनऊ: 890.50 रुपए
- जयपुर: 856.50 रुपए
- आगरा: 865.50 रुपए
- मेरठ: 860 रुपए
- गाजियाबाद: 850.50 रुपए
- इंदौर: 881 रुपए
- भोपाल: 858.50 रुपए
- लुधियाना: 880 रुपए
- वाराणसी: 916.50 रुपए
- गुरुग्राम: 861.50 रुपए
- अहमदाबाद: 860 रुपए
- मुंबई: 852.50 रुपए
- पुणे: 856 रुपए
- हैदराबाद: 905 रुपए
- बेंगलुरु: 855.50 रुपए