LPG Cylinder Price Cute: जुलाई की पहली तारीख एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर लेकर आया है. तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है. आज यानी 1 जुलाई, 2025 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में करीब 58 रुपए तक की कमी की गई है. यह कटौती दिल्ली से लेकर मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में आज से ही लागू कर दी गई है.
आइए जानें आपके शहर ने LPG गैस सिलेंडर के नए दाम की लिस्ट क्या है?
लगातार चौथे महीने सस्ता हुआ सिलेंडर
गौरतलब है कि लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे हैं. इससे पहले भी अप्रैल, मई और जून में तेल कंपनियों ने कीमतों में कटौती की थी. इस बार जुलाई की पहली तारीख को यह राहत दी गई है.
आपके शहर में अब कितना मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर?
आईओसीएल (IOC) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक:
- दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1665 रुपए में मिलेगा, जो पहले से 58.50 रुपए सस्ता है.
- कोलकाता में 57 रुपए की कटौती के बाद गैस सिलेंडर की नई कीमत 1769 रुपए हो गई है.
- मुंबई में अब से गैस सिलेंडर 1616.50 रुपए में मिलेगा, यानी यह 58 रुपए गैस सस्ती हुई.
- चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब से 1823.50 रुपए में उपलब्ध होगा, यहां 57.50 रुपए की कमी की गई है.
इस तरह चारों महानगरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Prices) में अच्छी-खासी राहत देखने को मिली है.
घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह कीमतें पिछले तीन महीनों से स्थिर बनी हुई हैं. वर्तमान कीमतें इस प्रकार हैं:
- दिल्ली – 853 रुपए
- कोलकाता – 879 रुपए
- मुंबई – 852.50 रुपए
- चेन्नई – 868.50 रुपए
हर महीने होता है मूल्य निर्धारण
जैसा कि आप जानते हैं कि तेल कंपनियों के द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Prices) की कीमतों की समीक्षा करती हैं. यह तय कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के भाव, विदेशी मुद्रा दरों और बाजार की अन्य स्थितियों पर आधारित होती हैं. बता दें कि गैस की इन ताज़ा कटौती से खासतौर पर होटल, रेस्टोरेंट और व्यवसायिक उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी, जो बड़े पैमाने पर कमर्शियल एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं.