देशभर में बढ़ रही महंगाई से आम लोग परेशान हैं. इस बीच नए महीने के शुरुआत में ही लोगों की जेब पर एक और महंगाई की मार पड़ गई है. एक बार फिर से LPG Gas के दाम बढ़ा दिए गए हैं. वो भी 1 या 2 रुपये नहीं बल्कि पूरे 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. तो चलिए पढ़ते है कि पूरी खबर क्या है-
LPG सिलेंडर के 250 रुपये बढ़ें दाम (Increase the price of LPG cylinder by Rs 250)
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि ये दाम केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) पर ही बढ़े हैं. आपको बता दें कि इस साल में ये पहली बार नहीं है जब कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बल्कि इससे पहले 1 मार्च 2022 को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. हालांकि 22 मार्च को सरकार ने इसे 9 रुपये सस्ता जरूर किया था.
ये भी पढ़ें:LPG Gas Cylinder पर पाएं 700 रुपए तक का कैशबैक, जानें कैसे?
जानें, अब Commercial LPG Cylinder के नए दाम(Know, now the new prices of Commercial LPG Cylinder)
- अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें, तो यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी नई कीमत 2 हजार 253 रुपये हो गई है.
- वहीं अगर बात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की करें, तो Commercial LPG Cylinder में 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी नई कीमत 2 हजार 205 रुपये हो गई है.
- कोलकाता में अब Commercial LPG Cylinder 2 हजार 351 रुपये में खरीदा जाएगा.
- जबकि चेन्नई में इसकी कीमत बढ़कर अब 2 हजार 406 हो गई है.
क्या आपके घर की बजट पर पड़ेगा इसका असर(Will it affect your home budget?)
दरअसल, इस बार राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर (Cooking Gas Price) के दाम नहीं बढ़ाये गए है जिससे आपके घर के बजट पर कोई खास बदलाव नहीं पड़ेगा. हालांकि 22 मार्च को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी जरूर की थी जिसके बाद घर का बजट हिल गया था.