अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी गैस कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो आपको सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगाई जा सकती है. केंद्र सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ तभी मिलेगा, जब उपभोक्ता का गैस कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक होगा. यदि आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपकी सब्सिडी कभी भी रोकी जा सकती है.
आइए विस्तार से जानते हैं एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करने के तीन आसान तरीके-
क्यों जरूरी है LPG को Aadhaar से लिंक करना?
एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करवाना इसलिए बेहद जरुरी है, क्योंकि एलपीजी सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, जिसे DBT (Direct Benefit Transfer कहा जाता है. इसके लिए तीन चीजों का आपस में लिंक होना जरूरी है.
-
आधार कार्ड
-
बैंक खाता
-
एलपीजी कंज्यूमर नंबर
अगर इनमें से कोई भी लिंक नहीं है, तो सब्सिडी खाते में आनी बंद हो सकती है. इतना ही नहीं, भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी परेशानी हो सकती है.
तरीका 1: एलपीजी–आधार लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया से सहज नहीं हैं, तो यह तरीका आपके लिए सबसे आसान है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
-
सबसे पहले आप अपने नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय जाएं.
-
वहां जाक फॉर्म 1 और फॉर्म 2 प्राप्त करें.
-
उसके बाद फॉर्म 1 को सावधानीपूर्वक भरें और उसके साथ आधार कार्ड की कॉपी लगाएं.
-
फिर फॉर्म 1 को अपने बैंक में जमा करें, जिससे आपका आधार बैंक खाते से लिंक हो जाए.
-
इस प्रक्रिया के बाद फॉर्म 2 भरें और जरूरी दस्तावेजों के साथ गैस एजेंसी में जमा करें.
अंत में इस पूरी प्रक्रिया के पूरा होते ही आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.
तरीका 2: ऑनलाइन माध्यम से आधार लिंक करें
यह तरीका बेहद ही सरल है, जिसके लिए आपको ऑफिस जानें की बिल्कुल भी कोई जरुरत नहीं. आप इस तरीके से आसानी से अपना एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक कर सकते हैं-
-
ऑनलाइन तरीका कैसे अपनाएं:
-
सबसे पहले अपने गैस प्रोवाइडर (Indane, Bharat Gas, HP Gas) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
वहां से फॉर्म 1 और फॉर्म 2 डाउनलोड करें.
-
उसके बाद फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें.
-
फॉर्म 1 भरने के बाद इस बैंक में जमा करें ताकि आधार–बैंक लिंक हो सकें.
-
अंत में फॉर्म 2 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय में जमा करें, जिससे कंज्यूमर नंबर आधार से जुड़ जाए. उसके बाद कुछ ही दिनों में आपका एलपीजी कनेक्शन सफलतापूर्वक आधार से लिंक हो जाएगा. बना किसी टेंशन के इस आसान तरीके द्वारा.
तरीका 3: डाक (पोस्ट) के माध्यम से लिंक करें
अगर आपके पास गैस एजेंसी जानें के लिए बिल्कुल भी समय नहीं हैं, तो यह विकल्प आपके लिए सही साबित हो सकता है इस प्रकार-
-
आप सबसे पहले गैस प्रोवाइडर की वेबसाइट से फॉर्म 1 और फॉर्म 2 डाउनलोड करें.
-
उसके बाद फॉर्म 1 को भरकर बैंक में जमा करें.
-
फॉर्म 2 को आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ डाक द्वारा अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पते पर भेज दें. उसके बाद डाक से भेजे गए दस्तावेजों की जांच के बाद आपका कनेक्शन लिंक कर दिया जाएगा.
आधार लिंक न कराने पर क्या नुकसान होगा?
-
गैस सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है.
-
सरकारी योजनाओं का लाभ प्रभावित हो सकता है.
-
भविष्य में गैस से जुड़ी सेवाओं में परेशानी आ सकती है.
लेखक: रवीना सिंह