Lok Sabha Election 2024 Date: 2024 के सबसे बड़े सियासी दंगल का ऐलान अब हो चुका है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की. चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरण में चुनाव होंगे. जिसका आगाज 10 अप्रैल से होगा. पहले चरण की की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. जबकि, 4 जून को नतीजे आएंगे. वोटिंग से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया में 46 दिन का समय लगेगा.
किस फेज में कहां चुनाव और कब होगा नामांकन
-
पहले चरण के चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. इस दौरान 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होंगे.
-
दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल से होंगे. उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. दूसरे चरण में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.
-
तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा. उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. तीसरे चरण में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.
-
चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा. उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. चौथे चरण में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.
-
पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होगा. उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. पांचवें चरण में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.
-
छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा. उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई है. छठे चरण में 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.
-
सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा. उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है. सातवें चरण में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.
चार राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चुनाव आयोग ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने बताया कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव होंगे, जो 13 मई से 1 जून तक चलेंगे. ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. बाकी तीन राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे. अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
साढ़े 21 करोड़ युवा, 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश में 29 साल तक के साढ़े 21 करोड़ वोटर युवा हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं. ये सभी लोग अपना भविष्य तय करने के लिए वोट करेंगे. इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर, 85 साल से ज्यादा की उम्र के 82 लाख लोग, 2 लाख 18 हजार 100 साल से ज्यादा के मतदाता हैं.
'चुनावों में नहीं होने देंगे बाहुबल का इस्तेमाल'
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा. चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे. उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे.