धान की इस किस्म से किसानों को मिल रहा जबरदस्त फायदा, 110 दिनों में होती है तैयार, प्रति एकड़ उत्पादन क्षमता 32 क्विंटल तक! बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, किसान गौरव पंवार की मदद को आगे आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, मिलेगा मुआवजा Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 June, 2024 5:58 PM IST
पीएम किसान योजना की17वीं किस्त के विमोचन का सीधा प्रसारण (कृषि विज्ञान केंद्र, उजवा)

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 18 जून, 2024 को 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 17वीं किस्त के रूप में एक क्लिक से 20,000 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरण की. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र, उजवा के परिसर से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हर्ष मल्होत्रा (केंद्रीय राज्यमंत्री, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय व सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) और विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. आर.आर.बर्मन (सहायक महानिदेशक (कृषि प्रसार), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, पूसा, नई दिल्ली), राजबीर सिंह (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एन.एच.आर.डी.एफ.,दिल्ली) उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.बिजेंद्र सिंह (अध्यक्ष, एन.एच.आर.डी.एफ, नई दिल्ली) ने की.

किसानों के खाते में पहुंची 17वीं किस्त

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रुप से जुड़कर किसानों का अभिवादन किया और बताया कि करोड़ों किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये जमा हुए. उन्होंने कृषि सखी पहल को 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, "पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 3.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किए गए.

प्रधानमंत्री ने लाभ को योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाने में प्रौद्योगिकी के उपयोग की सराहना की और विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी श्रेय दिया, जिसने 1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत खुद को पंजीकृत करने में सक्षम बनाया. उन्होंने कहा की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यूरिया एवं डी ए पी के दाम बढ़ने पर भी भारत सरकार ने नहीं बढ़ाये.

ये भी पढ़ें: कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ के द्वारा 'ग्वार उत्पादन' पर जागरुकता शिविर का आयोजन

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहन ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के सिंगल क्लिक से लगभग सवा 9 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये हस्तांतरण के बाद लगभग 3,25,000 करोड़ रुपये अब तक किसानों के खाते में डाल दिए गए हैं.

400 से अधिक किसान हुए शामिल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने केन्द्र में वृक्षारोपण, किसानों को संबोधन, सफल उधमियों एवं केन्द्र की प्रदर्शन इकाईयों का दौरा करके केंद्र के कार्यो की प्रशंसा की. कार्यक्रम के समापन में डॉ डी.के.राणा (अध्यक्ष, के.वि.के. दिल्ली) ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी गणमान्य अतिथियों एवं किसानों, उधमियों एवं मिडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र की सभी वैज्ञानिकगण एवं अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस कार्यक्रम में 485 प्रगतिशील किसानों, महिला किसान, उदयमी, राज्य कृषि प्रसार अधिकारी एवं मिडियाकर्मियों आदि ने भाग लिया.

English Summary: Live telecast of release of 17th installment of PM Kisan Yojana at KVK campus
Published on: 20 June 2024, 06:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now