IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित LPG Price Cut: महंगाई से बड़ी राहत! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 18 February, 2021 2:42 PM IST
Farmer

हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में भारत के उन राज्यों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जहां बसता है भारत के सबसे अमीर किसानों का कुनबा. हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर क्यों कर पाते हैं, इन राज्यों के अन्नदाता गाढ़ी कमाई. इसके अलावा हम आपको उन सूबों के अन्नदाताओं से भी मिलवाते चलेंगे जिनका हाल रहता है, हमेशा बदहाल. आखिर क्यों? जहां एक ओर कुछ राज्यों के अन्नदाता रहते हैं मालामाल, तो वहीं कुछ राज्यों के किसान अपनी पूरी जिंदगी गुरबत में बिताने को हो जाते हैं मजबूर? आखिर क्या है, इसके पीछे की वजह, इसे जानने और समझने के लिए तथ्यों के द्वारा तस्दीक की गई पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट...  

अगर बात अमिर राज्यों के किसानों की हो रही हो, और इसमें पंजाब का नाम न आए, यह भला कैसे हो सकता है. जी हां.. पंजाब.. यहीं बसता है भारत के सबसे अमीर किसानों का कुनबा.. खेत, खलिहान और अपनी उपजाऊ मिट्टी के लिए पूरे देश में मशहूर पंजाब के अन्नदाताओं की आय पूरे देश के किसानों की तुलना में सबसे ज्यादा है. पंजाब के किसानों की सालाना आय 2 लाख 16 हजार 708 रूपए है. यहां का किसान प्रतिमाह 18 हजार रूपए से ज्यादा कमाता है, जो भारत के अन्य राज्यों के किसानों की आय की तुलना में कहीं ज्यादा है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यहां के किसानों की स्थिति अन्य राज्य के किसानों की स्थिति से इसलिए बेहतर है, चूंकि यहां की जमीन बेहद उपजाऊ है, और सिंचाई की व्यवस्था भी सही है. 

हरियाणा

पंजाब के बाद भारत में अगर किसी सूबे के किसान सुखी बताए जाते हैं, तो वो है हरियाणा. पंजाब के बाद सर्वाधिक आय कमाने वाले किसानों यहीं बसते हैं. यहां की जमीन भी कुछ कम उपजाऊ नहीं है. कई फसलों का उत्पादन करने वाले हरियाणा के किसानों का भारत के खाद्य भण्डार में अहम रोल हमेशा से रहा है. बेशक... कई मौकों पर यहां के किसानों को विभिन्न प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ा, लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी. हरियाणा के किसान सालाना 1,73,208 रूपए की कमाई करते हैं. वहीं, समय-समय पर सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ भी यहां के किसान उठाते आए हैं. इसके अलावा प्रकृति की भी बड़ी मेहरबानी यहां के अन्नदाताओं को मिलती रही है. मसलन, भूमि की उर्वरता, सिंचाई की उचित व्यवस्था, मौसम का अनुकूल रहना, हर परिस्थिति में समय से पूर्व अपने आपको तैयार रखना, निसंदेह इन सभी खूबियों का यहां के किसानों को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने में बेहद अहम किरदार रहा है.

वहीं, इसके इतर गाढी कमाई करने वाले किसानों की सूची में पंजाब और हरियाणा से इतर  जम्मू-कश्मीर, केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान राज्य के किसान शामिल हैं.

इन राज्यों के किसानों की है, सबसे कम आय 

इसके साथ ही अगर सबसे कम आय वाले किसानों की बात करें, तो इन किसानों का कुनबा सबसे ज्यादा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में बसता है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, उपरोक्त राज्यों की भूमि की उपजाऊ क्षमता पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों की तुलना में कम है, जिसके चलते इन राज्यों के किसानों की बदहाली अपने चरम पर रहती है.

क्या कदम उठा रही है, सरकार

सर्वविदित है कि आजादी के बाद से सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान कृषि क्षेत्र का रहा है, लेकिन गुजरते वक़्त के साथ प्राथमिक क्षेत्र का योगदान कम होता चला गया, और द्वितीयक क्षेत्र व सेवा क्षेत्रों का योगदान सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ता चला गया है. हालांकि, सरकार अपनी तरफ से अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने कि तैयारी में जुटी है, जिससे कि इन राज्यों के किसानों की आर्थिक स्थिति समृद्ध हो सके.   

English Summary: list of most richest farmer's state in india
Published on: 18 February 2021, 02:45 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now