भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है, जो मनी बैंक प्लान और टर्म इंश्योरेंस प्लान से लेकर एंडोमेंट प्लान और यूनिट-लिंक्ड प्लान तक के विभिन्न जीवन बीमा पेशकश करती है. इन्हीं योजनाओं में से एक एलआईसी की जीवन अक्षय-VII पेंशन योजना (Jeevan Akshay-VII Pension Scheme) है.
यह एलआईसी द्वारा पेश की जाने वाली नवीनतम पेंशन योजना में से एक है. यह एक तत्काल वार्षिकी योजना प्रदान करता है. तो आइए आपको जीवन अक्षय-VII पेंशन योजना की खासियत के बारे में बताते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में 233 रुपये निवेश कर पाएं, 17 लाख रुपये
क्या है एलआईसी जीवन अक्षय पालिसी?
एलआईसी जीवन अक्षय पालिसी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा पेश की जाने वाली एक तत्काल वार्षिकी योजना है. यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है. इसे एक बार में एकमुश्त राशि का भुगतान करके खरीदना होता है. इसमें वार्षिकी का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, द्विवार्षिक या वार्षिक रूप से चुना जा सकता है
जीवन अक्षय-VII पेंशन योजना में कितना करना होगा निवेश (How Much Will Have To Be Invested In Jeevan Akshay-VII Pension Scheme)
-
इस योजना में निवेश करने के लिए कम से कम एक लाख रुपये खर्च करने होंगे.
-
इसमें न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये सालाना है.
-
यहां अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
-
इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इस में एक ही परिवार के दो लोगों जैसे की दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते, पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी ली जा सकती है.
-
पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद कभी भी लोन सुविधा उपलब्ध हो जाती है.
मिलेंगे 20, 000 रूपए (Will Get Rs 20,000)
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में 10 ऑप्शन दिए जाते हैं, जिसमें में एक ऑप्शन (A) होता है, जिसके तहत आपको सिंगल प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है.