किसानों की सबसे बड़ी परेशानी अपनी फसल की सुरक्षा होती है. इसके लिए वह कई तरह की तकनीकों व दवाइयों का खेत में इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से भी उन्हें नई-नई तकनीकों के लिए अनुदान दिया जाता है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को खेत में फसल को कीटों से बचाने के लिए लाइट ट्रैप लगाने के लिए सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है और साथ ही उन्हें अन्य कई तरह की सुविधाओं से भी अवगत करवा रही है. यह योजना हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने राज्य के किसानों के लिए जारी की है.
एलईडी ट्रैप के लिए मिलेगी सब्सिडी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एलईडी ट्रैप सोलर (led trap solar) है. जो कि सूर्य की धूप से चार्ज होकर खेत में अपना कार्य करेगी. इसलिए इसका नाम सोलर एलईडी ट्रैप है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या यह सिर्फ सूर्य की किरणें की मदद से ही चलेगा. ऐसा नहीं हैं, इस बेहतरीन उपकरण में एक इलैक्ट्रिक रैकेट की भी सुविधा दी गई है, जो इसे बिजले से भी चलाने में मदद करेगी.
कृषि विभाग की तरफ से किसानों को यह सोलर एलईडी लाइट ट्रैप खरीदने के लिए लगभग 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. ताकि अधिक से अधिक किसान इस सुविधा का लाभ उठा सकें.
बता दें कि इस स्कीम को लेकर सरकार ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें इस योजना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है और साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है.
इस उपकरण के फायदे
इस उपकरण में छोटे-छोटे बल्ब दिए गए हैं, जिसकी रोशनी से फसल के कीट आकर्षित होंगे और जैसे ही कीट इस बल्ब के पास पहुंचेगे वह रैकेट के संपर्क में आते ही मर जाएंगे. ऐसे में बिना किसी मेहनत और छिड़काव के कीटों पर नियंत्रण हो जाएगा
ये भी पढ़ेंः लाइट ट्रैप तकनीक से करें कीटों का नियंत्रण
ऐसे करें योजना में आवेदन?
सरकार की इस योजना से किसानों के हर एक एकड़ खेत में एक सोलर पावर एलईडी लाइट ट्रैप लगाया जाएगा. राज्य का कोई भी किसान अधिकतम 10 एकड़ में इस सोलर ट्रैप को लगा सकता है.
अगर आप सरकार की इस योजना में शामिल होकर इस बेहतरीन सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. तभी आप इस सोलर एलईडी ट्रैप के लिए सरकार से अनुदान प्राप्त कर पाएंगे.