आज कृषि जागरण के Farmer The Brand अभियान के तहत फेसबुक लाइव से नेकी साहू जी जुड़ें. जोकि छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. नेकी साहू मशरूम की खेती करने के अलावा वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर बेचते हैं. नेकी साहू कृषि रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि जागरण ने #farmerthebrand अभियान की पहल की है, जिसके तहत देशभर के किसानों और पशुपालकों को अपनी बात को रखने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं नेकी साहू जी ने आज क्या कहा-
आज के इस दौर में युवा पढ़ाई-लिखाई कर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करना चाहते हैं या फिर गवर्नमेंट जॉब में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन कोई भी युवा किसान नहीं बनना चाहता। अब अगर बात करें किसानों की तो वह भी अपने बेटे या बेटी को किसान नहीं बनाना चाहते, जबकि खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है.
इसके अलावा उन्होंने जैविक खेती पर फोकस करने के लिए किसानों से अनुरोध किया और बताया कि कैसे उर्वरक की वजह से मिट्टी अपनी उर्वरता क्षमता खोती जा रही है. और किसानों के मित्र कीट मरते जा रहे हैं. उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट पर फोकस किया और बताया कि कैसे केचुएं से बनें खाद मिट्टी की उर्वरता क्षमता बढ़ाने के लिए लाभकारी है. और उत्पादन कैसे बढ़ जाता है....
अधिक जानकारी के लिए https://bit.ly/3iXdQkg लिंक पर विजिट कर पूरी Video जरूर देखें.