Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने राजू सिंह, मधुमक्खी पालन से सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपये के पार! खुशखबरी! मूंग और सोयाबीन की खरीद अवधि 4 फरवरी तक बढ़ी, जारी हुए दिशा-निर्देश शीतलहर और पाला से फसलों की ऐसे करें सुरक्षा, वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 16 January, 2025 12:40 PM IST
31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी , सांकेतिक तस्वीर

बिहार में खान एवं भूविज्ञान विभाग ने 31 एम-सेण्ड (मिनरल सैंड) इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू कर दी है. यह नीलामी भारत सरकार के ई-पोर्टल पर आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी बिहार खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य में खनन उद्योग को बढ़ावा देने और संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने के उद्देश्य से उठाया गया है. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

ई-नीलामी प्रक्रिया का आरंभ

एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए बोली प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जो भारत सरकार के ई-पोर्टल पर आयोजित की जाएगी. 28 जनवरी से 6 फरवरी तक नीलामी का कार्यक्रम होगा, जिसके दौरान इच्छुक बोलीदाता ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होगी, जिससे न केवल खनन उद्योग में सुधार होगा, बल्कि इससे राज्य सरकार को भी राजस्व प्राप्ति में बढ़ोतरी होगी.

एम-सेण्ड इकाइयों की महत्ता

एम-सेण्ड इकाइयां खनिज संसाधनों के सतत और समुचित उपयोग के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन इकाइयों की स्थापना से खनन उद्योग को व्यवस्थित तरीके से चलाने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. इन इकाइयों का उद्देश्य खनिजों का अत्यधिक उपयोग करते हुए पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव को कम करना है.

नीलामी प्रक्रिया का उद्देश्य

इस ई-नीलामी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्रों में पारदर्शिता को बढ़ाना और विकास के लिए सही निवेशकों को आकर्षित करना है. इस प्रक्रिया से न केवल खनन गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलेंगी, बल्कि इससे राज्य में खनिज संसाधनों का सही तरीके से दोहन भी सुनिश्चित होगा.

बोलीदाता के लिए मार्गदर्शन

बोली लगाने के इच्छुक निवेशकों को ई-पोर्टल पर सभी संबंधित दस्तावेज़ और जानकारी मिल जाएगी. साथ ही, नीलामी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के सवालों का समाधान भी ई-पोर्टल पर उपलब्ध होगा. इस पहल से राज्य में खनन उद्योग में नई जान मिलेगी और बिहार को खनिज संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने में मदद मिलेगी. यह कदम बिहार सरकार के विकास योजनाओं को और अधिक गति देने में सहायक साबित होगा.

अधिक जानकारी के लिए

ई-नीलामी प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक बोलीदाता भारत सरकार के ई-पोर्टल पर जा सकते हैं और नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: Latest update Bihar 31 m sand units e auction starts jan 10
Published on: 16 January 2025, 12:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now