इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU ने जुलाई प्रवेश 2022 की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया है. इग्नू में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर थी. बढ़ाई गई तिथियां सभी पाठ्यक्रमों के लिए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इग्नू ने पंजीकरण की तारीख को बढ़ाया हैं. पिछले सत्र 2021 में कोरोना की वजह से जुलाई सत्र के लिए पंजीकरण की तारीख दिसंबर तक बढ़ाई गई थी.
इन्नू में कौन से कोर्स करवाए जाते हैं?
आपको बता दें कि इग्नू में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिपलोमा, सर्टिफिकेट आदि के लिए कोर्स करवाए जाते हैं.
पीजी सर्टिफिकेट (PG Certificate) 2
डिप्लोमा कार्यक्रम (Diploma Programmes) 3
एम.फिल (M.Phil) 9
मास्टर डिग्री प्रोग्राम (Master Degree programme) 3
स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम (Post Graduate Diploma Programmes) 18
डॉक्टरेट की डिग्री (Doctoral Degree) 45
मास्टर डिग्री (Master's Degree) 51
डिप्लोमा (Diploma) 22
पीजी और एडवांस सर्टिफिकेट (PG and Advance Certificate) 14
स्नातक की डिग्री (Bachelor's Degree) 32
पीजी और एडवांस डिप्लोमा (PG and Advance Diploma) 36
सर्टिफिकेट (Certificate) 82
गैर-क्रेडिट कार्यक्रम (Non-Credit Programmes) 4
प्रशंसा कार्यक्रम (Appreciation Programmes) 1
जागरूकता कार्यक्रम (Awareness Programme) 1
इग्नू में दाखिले के लिए कैसे करें आवेदन
इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला पाने के लिए सबसे पहले छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद वेबपेज पर, नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो लॉगिन करें.
अपनी यूजर आईडी नाम और पासवर्ड भर दें.
इग्नू प्रवेश पोर्टल पर पहुंचने पर, आवेदन पत्र की जांच करें.
अब, इग्नू जुलाई सत्र 2022 में जिस भी पाठ्यक्रम में दाखिला पाना चाहते हैं उसे भरें.
मांगे गए दस्तावेज व विवरण अपलोड कर लें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें. जिसके बाद आपका दाखिला हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : RRB Group D Exam date: आरआरबी ग्रुप डी की इस दिन होगी परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल
आवेदन शुल्क
इग्नू में रजिस्ट्रेशन के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होता है. इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क के बाद हर सेमेस्टर / वर्ष के शुरूआत में पाठ्यक्रम की फीस भी जमा करनी होती है. तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.