नए साल मजदूरों को एक नई सौगात मिलने वाली है, जिससे उन्हें एक बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है. राज्य सरकार (Government of Uttar Pradesh) असंगठित क्षेत्र (Unorganized sector) के रजिस्टर्ड मजदूरों को 1000-1000 रुपये की दो किस्तों में भरण-पोषण भत्ता (Cost of living allowance) देने वाले है.
मजदूरों को मिलेगा तोहफा (Workers will get a gift)
नए साल पर योगी आदित्यनाथ रेजिस्ट्रेड लेबर को 1000-1000 रुपये देगी. यह राशि उत्तर प्रदेश असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी. बता दें कि भरण-पोषण भत्ता के लिए 31 दिसंबर को रेजिस्टर्ड करवाना होगा.
पहली क़िस्त में आएंगे 1000 रुपये (1000 rupees will come in the first installment)
भरण पोषण भत्ता (Cost of living allowance) के संबंध में श्रम विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है. मजदूरों को भत्ते की पहली किश्त के रूप में एक हजार रुपये (1000 rupees in 1st installment) देने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि यह राशि उत्तर प्रदेश असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (Unorganized Workers Social Security Board) के माध्यम से दी जाएगी.
31 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन (Register by 31st December)
भत्ता की यह राशि असंगठित क्षेत्र के उन सभी मजदूरों को दी जाएगी, जिनका 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होगा.
2.5 करोड़ लोगों ने किया रजिस्टर (2.5 crore people registered)
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त वर्ष के दूसरे बजट में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 2000 रुपये भरण-पोषण भत्ता देने के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उत्तर प्रदेश असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में अब तक करीब ढाई करोड़ मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यह राशि सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Labour Card: सिर्फ एक कॉल से घर बैठे बनवाएं लेबर कार्ड, महिला और पुरुष मजदूरों को मिलेंगे ये बड़ें फायदे
लाभार्थियों को जल्द मिलेगी दूसरी क़िस्त Beneficiaries will get second installment soon)
शासनादेश के माध्यम से बोर्ड के सचिव को लाभार्थियों को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
बोर्ड द्वारा किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi Yojana) और अन्य किसी माध्यम से अनुरक्षण भत्ता दिये जाने वाले असंगठित श्रमिकों को कोई राशि नहीं दी जायेगी. राज्य सरकार का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भरण पोषण भत्ता वितरण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.